फैंस के लिए बड़ी खबर, अब इस टूर्नामेंट में भारत की होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

भारत बुधवार को सेमीफाइनल में ढाका में पाकिस्तान से भिड़ेगा जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा।

By भाषा | Published: November 18, 2019 7:50 PM

Open in App

चिन्मय सुतार और शुभम शर्मा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने सोमवार को सावर (बांग्लादेश) एसीसी एमर्जिंग टीम्स कप में हांगकांग को 120 रन से हरा दिया। भारत अब सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। सुतार ने 85 गेंद में नाबाद 104, जबकि शुभम ने 55 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 322 रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर बीआर शरत ने भी 90 गेंद में 90 रन की पारी खेली। शुभम ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 32 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारत ने हांगकांग को 47.3 ओवर में 202 रन पर ढेर कर दिया। शाहिद वसीफ ने हांगकांग की ओर से 84 गेंद में सर्वाधिक 68 रन बनाए।

भारत बुधवार को सेमीफाइनल में ढाका में पाकिस्तान से भिड़ेगा जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा। फाइनल ढाका में 23 नवंबर को खेला जाएगा। भारत लीग चरण में बांग्लादेश के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। भारत को लीग चरण में मेजबान टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमहॉन्ग कॉन्ग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या