ईडन गार्डंस को चुना गया IPL-2018 का सर्वश्रेष्ठ मैदान: सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक ट्वीट में खुलासा किया और मैदानकर्मियों को धन्यवाद भी दिया। बीसीसीआई इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को करेगा।

By भाषा | Published: May 26, 2018 9:31 PM

Open in App

कोलकाता, 26 मई: कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंच सकी हो लेकिन उसका घरेलू मैदान ईडन गार्डंस मौजूदा सत्र का सर्वश्रेष्ठ मैदान चुना गया। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक ट्वीट में खुलासा किया और मैदानकर्मियों को धन्यवाद भी दिया। बीसीसीआई इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को करेगा।

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष गांगुली ने ट्विटर पर लिखा,  'CAB को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईडन गार्डंस को एक बार फिर आईपीएल 2018 का सर्वश्रेष्ठ मैदान चुना गया।'

इस सत्र में ईडन गार्डंस पर नौ मैच खेले गए और पुणे में होने वाले दो प्लेआफ भी उसकी झोली में आये। गांगुली ने कहा, 'कैब इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों मैदानकर्मियों, बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद देता है।' CAB के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने भी अपने फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद दिया। (और पढ़ें- भारत के इस फुटबॉल क्लब ने यूरोप में खरीदी टीम, बना देश का पहला क्लब)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सौरव गांगुलीकोलकाता नाईट राइडर्सबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या