ड्वेन ब्रावो की 3 साल बाद हुई वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी, इस देश के खिलाफ खेलेंगे मैच

ड्वेन ब्रावो ने पिछली बार वेस्टइंडीज की ओर से सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था।

By भाषा | Published: January 13, 2020 12:28 PM2020-01-13T12:28:45+5:302020-01-13T12:28:45+5:30

Dwayne Bravo recalled by West Indies after three-year in T20 squad | ड्वेन ब्रावो की 3 साल बाद हुई वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी, इस देश के खिलाफ खेलेंगे मैच

ड्वेन ब्रावो की 3 साल बाद हुई वेस्टइंडीज की टी20 टीम में वापसी, इस देश के खिलाफ खेलेंगे मैच

googleNewsNext
Highlightsविश्व टी20 खिताब बचाने की तैयारी में जुटे वेस्टइंडीज ने ड्वेन ब्रावो को रविवार को टीम में जगह दी। ब्रावो ने कैरेबियाई टीम की ओर से पिछला मैच तीन साल से भी अधिक समय पहले खेला था।

विश्व टी20 खिताब बचाने की तैयारी में जुटे वेस्टइंडीज ने ड्वेन ब्रावो को रविवार को टीम में जगह दी। ब्रावो ने कैरेबियाई टीम की ओर से पिछला मैच तीन साल से भी अधिक समय पहले खेला था। दो बार विश्व टी20 जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्य रहे ब्रावो को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज की नजरें अगले टी20 विश्व कप में खिताब बचाने पर टिकी हैं जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। ब्रावो पिछली बार वेस्टइंडीज की ओर से सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेले थे, जिसके बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए संन्यास ले लिया था।

ऑलराउंडर रोवमैन पावेल की भी टीम में वापसी हुई है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की तरह टी20 श्रृंखला से भी टीम के नियमित कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। कीरोन पोलार्ड टीम की अगुआई करेंगे। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच 15, 18 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कोटरेल, शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरण, रोवमैन पावेल, शेरफाइन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वाल्श और केसरिक विलयम्स।

Open in app