ड्वेन ब्रावो ने रच दिया इतिहास, टी20 क्रिकेट में 500 शिकार करने वाले पहले गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो ने अपने करियर का पहली टी20 मैच साल 2006 में खेला था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 26, 2020 9:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास।टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने ड्वेन ब्रावो।रहकीम कॉर्नवाल को बनाया 500वां शिकार।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावोटी20 क्रिकेट में 500 शिकार करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने ये उपलब्धि 26 अगस्त को कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान सेंट लूसिया के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल को आउट करके हासिल की है।

459वें टी20 मैच में हासिल की उपलब्धि

ड्वेन ब्रावो ने ये कारनामा 459वें टी20 मैच में किया है। ब्रावो ने अब तक 71 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 59 विकेट झटके हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 134 मुकाबलों में 59 शिकार कर चुके हैं। 

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शिकार के मामले में ड्वेन ब्रावो नंबर-1 गेंदबाज हैं, जबकि लसिथ मलिंगा दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने कुल 295 मैचों में 390 शिकार किए हैं।

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाज:

500 ड्वेन ब्रावो (459 मैच)390 लसिथ मलिंगा (295 मैच)383 सुनील नरेन (339 मैच)374 इमरान ताहिर (295 मैच)356 सोहेल तनवीर (339 मैच)

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

ड्वेन ब्रावो ने 40 टेस्ट में 86 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/84 रहा। बात अगर 164 वनडे मैचों की करें, तो इसमें ब्रावो ने 199 विकेट झटके। वहीं 71 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 59 शिकार किए। बात अगर बल्ले से प्रदर्शन की करें, तो ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट में 2200, वनडे में 2968 और टी20 में 1151 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 टेस्ट शथक और कुल 13 अर्धशतक जड़े।

टॅग्स :ड्वेन ब्रावोकैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)टी20लसिथ मलिंगाइमरान ताहिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या