Duleep Trophy Quarterfinals 2023: उत्तर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र जीत के करीब!, सौरभ कुमार का 'चौका', 231 रन पीछे पूर्वी क्षेत्र और हाथ में केवल 4 विकेट

Duleep Trophy Quarterfinals 2023: दूसरी पारी में टीम 239 रन पर सिमट गयी जिससे उसकी कुल बढ़त 299 रन की हो गयी। मध्य क्षेत्र ने बिना विकेट गंवाये 64 रन से आगे खेलना शुरू किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2023 7:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देपहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभायी।सारांश जैन (32 रन) और शुभम शर्मा (23 रन) ने उपयोगी योगदान दिये।पूर्वी क्षेत्र की बल्लेबाजी दूसरी बार सौरभ के खिलाफ चरमरा गयी।

Duleep Trophy Quarterfinals 2023: बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के चार विकेट की बदौलत मध्य क्षेत्र शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन स्टंप तक पूर्वी क्षेत्र के 69 रन पर छह विकेट झटकने से जीत के करीब पहुंच गया। पूर्वी क्षेत्र को जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य मिला जिससे वह 231 रन से पिछड़ रहा है और उसके चार विकेट बाकी हैं।

सौरभ के साथ साथ पूर्वी क्षेत्र ने अपने बल्लेबाजों की बदौलत दबदबा बनाया। दूसरी पारी में टीम 239 रन पर सिमट गयी जिससे उसकी कुल बढ़त 299 रन की हो गयी। मध्य क्षेत्र ने बिना विकेट गंवाये 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (68 रन, सात चौके) और विवेक सिंह (56 रन, चार चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी निभायी।

इन दोनों के आउट होने के बाद सारांश जैन (32 रन) और शुभम शर्मा (23 रन) ने उपयोगी योगदान दिये। पर पूर्वी क्षेत्र की बल्लेबाजी दूसरी बार सौरभ के खिलाफ चरमरा गयी। स्टंप तक रियान पराग छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

उत्तर क्षेत्र शानदार प्रदर्शन से जीत के करीब

उत्तर क्षेत्र शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी के क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन दूसरी पारी छह विकेट पर 259 रन पर घोषित कर 665 रन की विशाल बढ़त बनाकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रहा है। उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजों ने विशाल बढ़त का फायदा उठाते हुए स्टंप तक पूर्वोत्तर क्षेत्र के 58 रन तक तीन विकेट झटक लिये जिससे वह 607 रन से पिछड़ रही है।

सिद्धार्थ कौल की अगुआई वाले उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को पहली पारी में 134 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने 406 रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी की विशाल बढ़त के बावजूद उत्तर क्षेत्र ने फॉलो आन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें उसके बल्लेबाजों ने शुरुआती झटकों के बाद अच्छा खेल दिखाया।

पहली पारी के शतकवीर ध्रुव शोरे और निशांत सिंधू सस्ते में क्रमश: 11 और तीन रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इससे टीम ने 23 रन पर दो विकेट गंवा दिये। लेकिन अंकित कलसी और प्रभसिमरन सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 15 से ज्यादा ओवर में 83 रन की भागीदारी निभायी।

कलसी 49 और प्रभसिमरन सिंह 59 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे। उत्तर क्षेत्र का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था और पूर्वोत्तर की टीम प्रतिद्वंद्वी की पारी को समाप्त करने की योजना बना रही थी जो कारगर नहीं हो सकी।

उत्तर क्षेत्र के कप्तान जयंत यादव (नाबाद 55 रन) और अंकित कुमार (70 रन) ने छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा की। अंकित के आउट होते ही उत्तर क्षेत्र ने पारी घोषित कर दी। अब टीम को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है।

टॅग्स :बीसीसीआईदलीप ट्रॉफी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या