दलीप ट्रॉफी: तीनों टीमें घोषित, शुभमन गिल को मिली इंडिया ब्लू की कमान, जानें किस टीम में शामिल हैं कौन

Duleep Trophy 2019-20 squads: दलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए तीनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है, शुभमन गिल, फैज फजल, प्रियांक पांचाल को मिली कमान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 6, 2019 02:05 PM2019-08-06T14:05:39+5:302019-08-06T14:19:15+5:30

Duleep Trophy 2019-20 squads announced, Shubman Gill to lead India Blue, know complete squads | दलीप ट्रॉफी: तीनों टीमें घोषित, शुभमन गिल को मिली इंडिया ब्लू की कमान, जानें किस टीम में शामिल हैं कौन

शुभमन गिल को मिली दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की कमान

googleNewsNext
Highlightsदलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन, इंडिया रेड की टीम घोषितशुभमन गिल इंडिया ब्लू, फैज फजल को इंडिया ग्रीन, प्रियांक पांचाल को इंडिया रेड की कमानदलीप ट्रॉफी 2019-2020 का आयोजन 17 अगस्त से 8 सितंबर तक बेंगलुरु में होगा

एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ने मंगलवार को दलीप ट्रॉफी 2019-20 के लिए तीनों टीमों इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड का चयन किया, जो 17 अगस्त से 8 सितंबर तक बेंगलुरु में खेली जाएगी। 

शुभमन गिल को जहां इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है तो वहीं फैज फजल को इंडिया ग्रीन और प्रियांक पांचाल को इंडिया रेड की कमान सौंपी गई है।

इंडिया ब्लू गत चैंपियन है, जिसने पिछले साल इंडिया रेड को एक पारी और 187 रन से हराया था। 

दलीप ट्रॉफी से 2019-20 के घरेलू सीजन की शुरुआत होगी, जिसके बाद 24 सितंबर से एक महीने तक चलने वाली विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा।

इसके बाद 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक देवधर ट्रॉफी का आयोजन होगा और फिर 8 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसका फाइनल 1 दिसंबर से खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी 9 दिसंबर से खेली जाएगी, जो 13 मार्च 2020 तक चलेगी।

दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित तीनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंडिया ब्लू: शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटीपर), श्रेयस गोपाल, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, तुषार देशपांडेय, बासिल थंपी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया, आशुतोष कुमार।

इंडिया ग्रीन: फैज फजल (कप्तान), अक्षनाथ रेड्डी, ध्रुव शोरे, सिद्देश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धर्मसिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडेकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती, मिलिंद कुमार।

इंडिया रेड: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ऐश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वखारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वारियर, अंकित कलसी।

Open in app