फाइनल तक लाइव प्रसारण नहीं, लाल गेंद से खेली जायेगी दलीप ट्रॉफी

Duleep Trophy: पिछले तीन सीजन से गुलाबी गेंद से खेली जा रही दलीप ट्रॉफी फाइनल से पहले लाइव कवरेज न होने से फिर से लाल गेंद से खेली जाएगी

By भाषा | Published: August 6, 2019 05:30 PM2019-08-06T17:30:38+5:302019-08-06T17:31:26+5:30

Due to lack of TV coverage until final, Duleep Trophy back to red ball format | फाइनल तक लाइव प्रसारण नहीं, लाल गेंद से खेली जायेगी दलीप ट्रॉफी

लाइव कवरेज के अभाव में लाल गेंद से खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी

googleNewsNext

नई दिल्ली, छह अगस्त: पिछले तीन सत्र से गुलाबी गेंद से खेला जा रहा भारत का एकमात्र दिन रात का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी टीवी कवरेज के अभाव में फिर लाल गेंद से खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष घरेलू खिलाड़ी भाग लेंगे और यह 17 अगस्त से नौ सितंबर तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जायेगा।

भारत के उदीयमान खिलाड़ी शुभमन गिल, भारत ए के नियमित खिलाड़ी प्रियांक पांचाल और विदर्भ के रणजी चैंपियन कप्तान फैज फजल क्रमश् ब्लू, रेड और ग्रीन टीमों की अगुआई करेंगे।

बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा कि पांच से नौ सितंबर तक होने वाले फाइनल को छोड़कर सभी मैच लाल गेंद से खेले जायेंगे।

फाइनल का स्टार स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण होगा। करीम ने कहा,‘‘हमने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर फ्लडलाइट्स लगा दिये हैं लेकिन हम गुलाबी गेंद से नहीं खेलेंगे क्योंकि सीधा प्रसारण नहीं होगा। सिर्फ फाइनल मैच का ही सीधा प्रसारण किया जायेगा।’’

टीमें: इंडिया ब्लू: शुभमन गिल (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, स्नेल पटेल, श्रेयस गोपाल, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, तुषार देशपांडेय, बासिल थम्पी, दिवेश पठानिया, अनिकेत चौधरी, आशुतोष अमर।

इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शोरे, प्रियम गर्ग, सिद्धेश लाड, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धर्मेंद्र जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर, राजेश मोहंती, मिलिंद कुमार।

इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, करूण नायर, ईशान किशन, हरप्रीत भाटिया, आदित्य सरवटे, महिपाल लोमरोल, अक्षय वखारे, वरूण आरोन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वारियर, अंकित कलसी।

Open in app