Duleep Trophy Final 2023: पहली बार पश्चिम क्षेत्र बेहाल, दक्षिण क्षेत्र से 84 रन से पीछे, पुजारा 9 रन और सूर्यकुमार 8 रन बनाकर आउट, जानें स्कोर बोर्ड

Duleep Trophy Final West Zone vs South Zone, Final 2023: चेतेश्वर पुजारा (38 गेंद 9 रन) के कंधों पर थी लेकिन यह अनुभवी बल्लेबाज इस दफा इसे निभाने में असफल रहा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2023 07:32 PM2023-07-13T19:32:26+5:302023-07-13T19:33:54+5:30

Duleep Trophy West Zone vs South Zone, Final 2023 SZONE 213 WZONE 129-7 Cheteshwar Pujara 38 balls 9 runs surya kumar yadav 6 balls 8 runs behind South Zone by 84 runs | Duleep Trophy Final 2023: पहली बार पश्चिम क्षेत्र बेहाल, दक्षिण क्षेत्र से 84 रन से पीछे, पुजारा 9 रन और सूर्यकुमार 8 रन बनाकर आउट, जानें स्कोर बोर्ड

file photo

googleNewsNext
Highlightsपश्चिम की टीम अब भी दक्षिण क्षेत्र से 84 रन से पिछड़ रही है।विद्वत कावेरप्पा की गुडलेंथ गेंद पर हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट हुआ।सरफराज खान को पगबाधा आउट किया जो खाता भी नहीं खोल सके।

Duleep Trophy Final West Zone vs South Zone, Final 2023: दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाजों ने गुरुवार को यहां दलीप ट्राफी फाइनल के दूसरे दिन पश्चिम क्षेत्र के स्टंप तक 129 रन के स्कोर पर सात विकेट झटककर पहले दिन टीम के खराब प्रदर्शन की भरपायी करने में मदद की। पश्चिम की टीम अब भी दक्षिण क्षेत्र से 84 रन से पिछड़ रही है।

इससे पहले दक्षिण क्षेत्र की टीम पहली पारी में 213 रन पर सिमट गयी थी जिसने सुबह सात विकेट पर 182 रन से खेलना शुरू किया था। पृथ्वी साव और हार्विक देसाई ने पश्चिम क्षेत्र को एक विकेट पर 97 रन के स्कोर तक पहुंचाया। साव ने अपनी 65 रन की पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाये।

साव बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और साफ दिख रहा था कि दक्षिण के गेंदबाजों को दूसरे विकेट की साझेदारी तोड़ने के लिए कुछ विशेष करना होगा। और यह काम शायद 65 मिनट के बारिश के ब्रेक ने कर दिया जो दूसरे सत्र में आयी। इससे दक्षिण क्षेत्र के गेंदबाजों को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने का समय भी मिल गया।

ब्रेक के बाद मैदान पर उनके गेंदबाजों के बदले रवैये को स्पष्ट देखा जा सकता था। वी विजयकुमार ने साव और हार्विक देसाई (21 रन) को अपनी शॉर्ट पिच गेंदबाजी से परेशान किया। विद्वत कावेरप्पा ने हार्विक देसाई को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी। वी विजयकुमार ने साव को अपर कट शॉट खेलने के लिए बाध्य किया और यह थर्ड मैन पर खड़े विद्वत कावेरप्पा के हाथों में समा गया।

उन्होंने 101 गेंद की पारी के दौरान नौ बाउंड्री लगायी। सूर्यकुमार यादव (6 गेंद और 8 रन) ने अपने चिर परिचित टी20 क्रिकेट अंदाज में खेलना शुरू किया और इसी चक्कर में एक बार आउट होने से बचे। लेकिन जल्द ही उनकी पारी का अंत हो गया, मुंबई का यह बल्लेबाज विद्वत कावेरप्पा की गुडलेंथ गेंद पर हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट हुआ।

विद्वत कावेरप्पा ने जल्द ही सरफराज खान को पगबाधा आउट किया जो खाता भी नहीं खोल सके। इससे आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और अब जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा (38 गेंद 9 रन) के कंधों पर थी लेकिन यह अनुभवी बल्लेबाज इस दफा इसे निभाने में असफल रहा। विद्वत कावेरप्पा की गेंद पर आर समर्थ के कैच ने पुजारा की पारी खत्म की।

Open in app