SA को लगा झटका, इस खिलाड़ी ने देश छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया फैसला

दाएं हाथ के गेंदबाज डुआने 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट, जबकि 1 बार मैच में 10 विकेटों के आंकड़े को छुआ है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 27, 2019 02:32 PM2019-02-27T14:32:41+5:302019-02-27T14:32:41+5:30

Duanne Olivier aborts Test career with South Africa to sign for Yorkshire | SA को लगा झटका, इस खिलाड़ी ने देश छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया फैसला

SA को लगा झटका, इस खिलाड़ी ने देश छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने का लिया फैसला

googleNewsNext

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डुआने ओलिवर ने राष्ट्रीय टीम छोड़ इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर में खेलने का फैसला किया है। ओलिवर का ये करार 'कोपक नियम' के तहत लिया गया है, जिसके मुताबिक वह अब करार खत्म होने तक साउथ अफ्रीका के लिए नहीं खेल सकेंगे। 'कोपक एग्रीमेंट' के तहत मोर्ने मोर्कल, वेन पर्नेल, काइल एबॉट, रिली रोसो और जैक रुडोल्फ जैसे खिलाड़ी भी ऐसा फैसला ले चुके हैं।

क्या है ये नियम: जब साउथ अफ्रीका ने यूरोपियन यूनियन के साथ 'कोटोनाउ एग्रीमेंट' पर हस्ताक्षर किया, इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी इंग्लैंड और अन्य यूरोपियन देशों की तरफ से खेलने के लिए स्वतंत्र हो गए। इस एग्रीमेंट में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज भी जुड़ गया। इसके तहत खिलाड़ी यूके में 4 साल के वर्क परमिट के तहत या जब तक कॉन्ट्रैक्ट समाप्त ना हो वहां खेल सकते हैं।

दाएं हाथ के गेंदबाज डुआने 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पारी में 5 विकेट, जबकि 1 बार मैच में 10 विकेटों के आंकड़े को छुआ। बात अगर 2 वनडे मैचों की करें, तो इसमें वह 3 शिकार कर चुके हैं। डुआने ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू जनवरी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच 21 फरवरी 2019 को श्रीलंका के खिलाफ खेला।

Open in app