इस चैनल ने भारत में फिर शुरू किया पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण, पुलवामा हमले के बाद किया था बंद

DSport PSL coverage: डी स्पोर्ट ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पीएसएल का प्रसारण बंद कर दिया था, जिसे 11 मार्च को फिर से शुरू कर दिया गया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2019 6:25 PM

Open in App

पुलवामा आंतकी हमले के बाद डी स्पोर्ट (DSport) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का प्रसारण भारत में रोक दिया था। लेकिन महज एक महीन के अंदर ही चैनल ने रविवार (11 मार्च) को पीएसएल के चौथे सीजन के मैचों का प्रसारण फिर से शुरू कर दिया है। 

पीएसएल के चौथे सीजन की शुरुआत यूएई में हुई थी, लेकिन 26 मैचों के बाद मैचों को कराची शिफ्ट कर दिया गया, जहां पिछले सीजन में इस टूर्नामेंट को काफी सफलता मिली थी।

14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आंतकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के तीन दिन बाद डी स्पोर्ट ने पीएसएल का प्रसारण रोक दिया था। पीएसएल ने तब अपने बयान में कहा था, 'हमने प्रसारण सस्पेंड कर दिया है।' डी स्पोर्ट के फैसले के बाद भारतीय प्रसारणकर्ता रिलायंस आईएमजी ने पीएसएल प्रॉड्यूसर के तौर पर अपने हाथ वापस खींच लिए थे। लेकिन पिछले रविवार को, डी स्पोर्ट ने पीएसएल का प्रसारण फिर से शुरू कर दिया है। इस दिन चैनल ने लीग चरण में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच नेशनल स्टेडियम, कराची में खेले गए मैच का प्रसारण किया था।  

PSL 2019: तय हुए चारों क्वॉलिफायर्स टीमों के नाम

पीएसएल 2019 के लीग चरण खत्म हो गए हैं और चार टीमों पेशावर जल्मी क्वेटा ग्लेडिएटर्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। पेशावर की टीम 13 मार्च को ग्लैडिएटर्स के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर में उतरेगी, जबकि इस्लामाबाद की टीम अगले दिन कराची से एलिमिनिटेर 1 में खेलेगी। ये दोनों ही मैच नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। एलिमिनिटेर 2 15 मार्च को खेला जाएगा जबकि फाइनल रविवार (15 मार्च) को होगा। 

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगपुलवामा आतंकी हमला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या