ऑस्ट्रेलिया के इस चर्चित तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में भी खेला था क्रिकेट

इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टेस्ट और 62 वनडे विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 5, 2018 03:30 PM2018-02-05T15:30:11+5:302018-02-05T15:46:01+5:30

Doug Bollinger announces retirement from all forms of cricket | ऑस्ट्रेलिया के इस चर्चित तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, धोनी की कप्तानी में भी खेला था क्रिकेट

डग बोलिंजर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय तेज गेंदबाज डग बोलिंजर ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। न्यू साउथ वेल्स के पूर्व तेज गेंदबाज बोलिंजर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट, 39 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। ऑस्ट्रेलियाई टीम से हटने के बाद भी वह टी20 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे और हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग में वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन सिर्फ दो ही मैच खेले।

36 वर्षीय बॉलिंजर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद छोटा रहा और वह महज दो साल ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाए। लेकिन इसके बावजूद बोलिंजर ने उस दौरान जबर्दस्त सफलता हासिल की और टेस्ट में 50 और वनडे में 62 विकेट झटके।

2002 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने वाले बोलिंजर ने जनवरी 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बोलिंजर अपनी तेज गेंदबाजी से बहुत जल्द फैंस के पसंदीदा गेंदबाज बन गए। 

क्रिकेट संन्यास पर बोलिंजर ने कहा, 'ये एक बेहतरीन यात्रा रही। मैं कई बेहतरीन लोगों से मिला और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का अपना सबसे बड़ा सपना पूरा किया।' उन्होंने कहा, 'न्यू साउथ वेल्स के लिए मेरे पहले कप्तान स्टीव वॉ थे, जोकि अविश्वसनीय था। मैं कुछ महान कप्तानों के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के लिए खेला, जिनमें स्टीव, माइकल क्लार्क और रिकी पॉन्टिंग शामिल हैं। 15-16 सीजन तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपने होम ग्राउंड की तरह खेलना शानदार है।' 

बोलिंजर ने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट में 50 विकेट, 39 वनडे में 62 विकेट और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 9 विकेट झटके। साथ ही उन्होंने 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 411 विकेट झटके। इसके अलावा बोलिंजर ने 129 टी20 मैचों में 139 विकेट भी झटके।

Open in app