नई दिल्ली, 27 अगस्त:ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के 110वें जन्मदिन (27 अगस्त, 2018) पर पूरी दुनिया उन्हे याद कर रही है। इस मौके पर 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ब्रैडमैन को याद किया। सचिन ने 20 साल पहले उस लम्हे को याद किया जब खुद ब्रैडमैन ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। सचिन तब ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर 27 अगस्त, 1998 को एडिलेड के केनसिंगटन पार्क में स्थित उनके घर पर मिलने गये थे।
ब्रैडमैन ने तब सचिन और ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न को अपने घर बुलाया था। सचिन ने 20 साल पहले हुई उस मुलाकात को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'उस दिन को 20 साल हो गये जब मैं प्रेरित करने वाले डॉन ब्रैडमैन से मिला था। वह मेरी सबसे खास यादों में शामिल हैं। मैं अब भी उनकी मिलने की गर्माहट को महसूस कर सकता हूं।'
ब्रैडमैन का सचिन से वैसे भी खास रिश्ता था। खुद ब्रैडमैन ने एक बार सचिन का खेल देखते हुए कहा था वे बिल्कुल उनके जैसे खेलते हैं। सचिन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माई वे' में लिखा है, 'साल 1994-95 में उन्होंने (ब्रैडमैन) अपनी पत्नी से कहा था कि मेरी बैटिंग की शैली उसकी (सचिन) शैली से मिलती है। मेरे लिए यह अब तक के सबसे बड़े प्रशंसा के शब्द हैं। इस पर भी खास ये कि उन्होंने अपने ऑल टाइम ड्रीम-11 टेस्ट टीम में मुझे जगह दी।'
सर्वकालिक महान बल्लेबाज माने जाने वाले ब्रैडमैन अब भी दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है। उनके नाम अब ङी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो नहीं टूटे हैं। वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनका औसत टेस्ट करियर में 100 के करीब है। हालांकि, अपने आखिरी मैच में बिना खाता खोले आउट होने से वह इस उपलब्धि को हासिल करने से केवल 4 रनों से चूक गये थे।
ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन हैं। इसमें 29 सेंचुरी और 12 डबल सेंचुरी और दो तिहरा शतक हैं। ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। साथ ही ब्रायन लार के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा तिहरे शतक भी हैं।