दिवाली 2018: सहवाग, युवराज से साइना-सिंधु तक, स्टार खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में दी फैंस को 'रोशनी के पर्व' की शुभकामनाएं

Diwali 2018: सहवाग से लेकर युवराज, रैना और साइना-सिंधु तक कई स्टार खिलाड़ियों ने फैंस को दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 7, 2018 15:16 IST2018-11-07T15:16:40+5:302018-11-07T15:16:40+5:30

Diwali 2018: From Sehwag, Yuvraj, Raina to Saina, Sindhu, How star players wish fans on this festival | दिवाली 2018: सहवाग, युवराज से साइना-सिंधु तक, स्टार खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में दी फैंस को 'रोशनी के पर्व' की शुभकामनाएं

दिवाली पर स्टार खिलाड़ियों ने दी फैंस को शुभकामनाएं

आज पूरा देश दिवाली के जश्न में सराबोर है। देश भर में ये त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया में भी चारों तरफ बस दिवाली की ही धूम है। सेलिब्रिटीज भी इस त्योहार के जश्न में पीछे नहीं हैं और फैंस को इसकी शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

सहवाग, रैना, युवराज, चहल, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने दिवाली के अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। 

दिवाली के अवसर पर फैंस को विश करते हुए धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'आप जहां भी जाएं वहां थोड़ी चमक छोड़ें। आप जहां भी जाएं वहां प्यार और रोशनी हो। आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।'


सहवाग के अलावा इस अवसर पर फैंस को स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना, युवराज सिंह, युसूफ पठान, युजवेंद्र चहल, पूर्व स्टार क्रिकेटरों अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने भी शुभकामनाएं दीं।







वहीं भारत की दो स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने भी फैंस को दिवाली की शुभकामनाए दीं।



टीम इंडिया ने फैंस को दिवाली का शानदार गिफ्ट देते हुए मंगलवार को लखनऊ में खेले गए टी20 में वेस्टइंडीज को 71 रन से मात देते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने रोहित के शतक की बदौलत 20 ओवर में 195 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में विंडीज को 124/9 के स्कोर पर रोकते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Open in app