शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुने जाने पर तोड़ी चुप्पी, पहली बार दिया ये बयान

Shikhar Dhawan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न चुने जाने पर शिखर धवन ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह वापसी करेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 31, 2018 11:05 AM

Open in App

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले हफ्ते  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस सीरीज के लिए जहां भारतीय टीम में रोहित शर्मा और मुरली विजय की वापसी हुई तो वहीं शिखर धवन को मौका नहीं दिया गया। धवन को इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन की सजा मिली। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम लिए नहीं चुने जाने के बारे में धवन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। इस दौरे से बाहर होने के बावजूद धवन निराश नहीं हैं और उनका मानना है कि आगामी रणजी सीजन में बेहतर प्रदर्शन से वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। 

इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में धवन सिर्फ 19 की औसत से रन बना सके थे और इसी वजह से उन्हें विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है।

धवन ने क्विंट से बातचीत में कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर निराश हूं, लेकिन ये ठीक है। मैं टी20 और वनडे सीरीज खेलूंगा। मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलने का प्रयास करूंगा और टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करूंगा।'   

वर्तमान में धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। हालांकि पहले चार मैचों में धवन अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं और अब तक इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं और उनका औसत सिर्फ 26.5 का रहा है। 

शिखर धवन ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वह एक महान प्रतिभा हैं और भारत के लिए 18 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना बड़ी बात है। न सिर्फ मैं बल्कि कई खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत के लिए खेलने का अवसर 25 या 26 साल की उम्र में मिलता है लेकिन उन्होंने 18 साल में डेब्यू किया और शतक जड़ा। ये बड़ी बात है।'

 

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs ऑस्ट्रेलियापृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या