दिनेश कार्तिक ने मैच में कमेंट्री के दौरान कहा कुछ ऐसा, मांगनी पड़ी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

दिनेश कार्तिक को अपनी एक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी है। उन्होंने ये टिप्पणी गुरुवार श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते समय की थी।

By विनीत कुमार | Published: July 05, 2021 8:43 AM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान की गई टिप्पणी के लिए मांगी माफीदिनेश कार्तिक ने रविवार को तीसरे वनडे में कमेंट्री के दौरान मांगी माफीसोशल मीडिया पर हो रही थी दिनेश कार्तिक की आलोचना

टीम इंडिया और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान की गई अपनी एक लिंगभेदी टिप्पणी के लिए रविवार को माफी मांग ली। ये टिप्पणी उन्होंने श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान किया था।

दिनेश कार्तिक दरअसल इन दिनों इंग्लैंड में बतौर कमेंटेटर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कमेंट्री के दौरान गुरुवार को क्रिकेट बैट और 'पड़ोसी की पत्नी' की तुलना की थी, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया था।

दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा था, 'बल्लेबाज और अपने बैट को नहीं पसंद करना..ये चलता रहता है। ज्यादातर बल्लेबाज अपने बैट को पसंद नहीं करते हैं। उन्हें हमेशा दूसरे बैंट अच्छे लगते हैं। बैट ऐसा लगता है कि पड़ोसी की पत्नी जैसे हैं। उन्हें हमेशा अच्छा लगता है।'

सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद दिनेश कार्तिक ने मांगी माफी

लाइव कमेंट्री के दौरान दिनेश कार्तिक की इस टिप्पण के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई थी। इसके बाद रविवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे मैच में कमेंट्री के दौरान उन्होंने अपनी पिछली टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली।

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'पिछले मैच में जो भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। मैं ऐसी कोई बात नहीं कहना चाहता था। बस सब कुछ गलत हो गया। मैं हर किसी से माफी मांगता हूं। वैसा निश्चित रूप से कहना सही नहीं था।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'मैं सही में माफी मांगता हूं। ऐसा भविष्य में फिर नहीं होना चाहिए। ऐसा कहने के लिए मुझे मेरी पत्नी और मां से भी काफी कुछ सुनना पड़ा।'

दिनेश कार्तिक हाल में खत्म में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी कमेंट्री करते नजर आए थे। वे सुनील गावस्कर के साथ अंग्रेजी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।

टॅग्स :दिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या