कौन थे दिलीप दोशी?, 33 मैच और 114 विकेट, पढ़िए सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर ने क्या लिखा

भारत के दिग्गज क्रिकेटर दिलीप दोशी का 77 साल की उम्र में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भगवान उनके परिवार और करीबी लोगों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 17:56 IST2025-06-24T17:53:53+5:302025-06-24T17:56:34+5:30

Dilip Doshi, former India left-arm spinner, dies aged 77 Who was 33 matches and 114 wickets cricket community remembered read what many cricketers Sachin Tendulkar wrote | कौन थे दिलीप दोशी?, 33 मैच और 114 विकेट, पढ़िए सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर ने क्या लिखा

file photo

googleNewsNext
Highlightsमुझे उनकी बहुत याद आएगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।दिलीप भाई के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया।भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।

नई दिल्लीः सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट समुदाय ने बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका सोमवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 77 साल के थे। तेंदुलकर ने 1990 के इंग्लैंड दौरे में दोशी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘‘मैं दिलीप भाई से पहली बार 1990 में ब्रिटेन में मिला था और उस दौरे पर उन्होंने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी की थी। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और मैंने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया। मुझे उनकी बहुत याद आएगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’

दोशी के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उन्हें ‘‘बेदाग, एक सज्जन व्यक्ति और बेहतरीन गेंदबाज’’ के रूप में याद किया। शास्त्री ने कहा, ‘‘उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले। दिलीप दोशी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।‘‘

बिशन सिंह बेदी के संन्यास के बाद 1979 में दोशी ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1983 तक कुल 33 मैच खेले और 114 विकेट हासिल किये। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सुनील जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘अब भी यकीन नहीं हो रहा है, हमने पिछले बुधवार को ही बात की थी और वह ठीक लग रहे थे।

दिलीप दोशी सर के निधन से दिल टूट गया है। वह मैदान पर महान खिलाड़ी थे और मैदान के बाहर सच्चे सज्जन व्यक्ति थे। वह मेरे लिए बहुत मायने रखते थे और यह क्षति बेहद निजी है। दोशी परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’ पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, ‘‘दिलीप भाई के निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया।

भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। नयन (दोशी के पुत्र) तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं दोस्त।’’ पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने लिखा, ‘‘दिल टूट गया है और मैं अब भी दिलीप अंकल के निधन से सदमे में हूं। वह वाकई बहुत खास थे।’’ पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा,‘‘यह बड़ा सदमा है।

भारत के दिग्गज क्रिकेटर दिलीप दोशी का 77 साल की उम्र में लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। भगवान उनके परिवार और करीबी लोगों को इस दुख से उबरने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और हरभजन सिंह ने भी दोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ओझा ने कहा, ‘‘दिलीप दोशी सर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा गरिमा और धैर्य के साथ की। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ हरभजन ने लिखा, ‘‘दिलीप दोशी सर की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति संवेदना।’’

Open in app