पहला मैच गंवाने के बाद ईश सोढ़ी का बयान, हमें गेंद से और अधिक आक्रामक होना होगा

सोढ़ी को लगता है कि मेजबानों ने ज्यादा आक्रामक गेंदबाजी नहीं की जिससे मेहमानों पर दबाव नहीं बन सका।

By भाषा | Published: January 25, 2020 3:01 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का मानना है कि पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी के लिये दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की विश्व स्तरीय बल्लेबाजी के खिलाफ उन्हें गेंद से और अधिक आक्रामक होना होगा। भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 204 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

सोढ़ी को लगता है कि मेजबानों ने ज्यादा आक्रामक गेंदबाजी नहीं की जिससे मेहमानों पर दबाव नहीं बन सका। सोढ़ी ने शनिवार को कहा, ‘‘हमने 200 रन का स्कोर बनाया। अगर हम गेंद से ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं तो पहले मैच से हमारे लिये यही सीख होगी। अगर हम ज्यादा रन लुटाते हैं या फिर विकेट लेने के कुछ मौके गंवाते हैं तो आप कोशिश करने के बाद ही यह सब सीख सकते हो। आपको देखना होगा कि मैच कैसे आगे बढ़ता है। लेकिन यह हर बल्लेबाज के लिये अलग होता है और गेंदबाज के लिये भी। आपको कप्तान से चर्चा करनी होती है और गेंदबाजी इकाई से भी।’’

सोढ़ी ने कहा, ‘‘मिशेल सैंटनर और मैं ऐसा काफी करते हैं। पिछली रात हम आउटफील्ड पर थे, हमने केन विलियमसन से इस बारे में काफी बातें कीं। मैंने दो-तीन ओवर स्पैल गेंदबाजी की और इसमें से एक रक्षात्मक स्पैल था, दूसरा आक्रामक स्पैल था। इसलिये हमें पूरे मैच में उसी आक्रामकता से गेंदबाजी करनी होगी।’’

इस स्पिनर ने कहा कि भारत पर दबाव बनाना मुश्किल है जिसमें कुछ विश्व स्तरीय बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी के लिये एक तरीका ढूंढना होगा। सोढ़ी ने शुक्रवार को 36 रन देकर दो विकेट झटके थे। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम में पांच या छह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और जब वे फार्म में हों तो उन्हें रोकना हमेशा ही मुश्किल होगा। ईडन पार्क के आकार को देखते हुए भी यह चुनौती ही होगा।’’

टॅग्स :ईश सोढ़ीन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या