युवराज सिंह की सर्वकालिक एकादश में धोनी को नहीं मिली जगह, सचिन तेंदुलकर और कोहली शामिल, देखें पूरी टीम

युवराज की सर्वकालिक एकादश में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। युवराज ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को जगह दी है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 14, 2024 14:58 IST2024-07-14T14:57:02+5:302024-07-14T14:58:18+5:30

Dhoni did not get a place in Yuvraj Singh's all-time eleven, Sachin Tendulkar and Kohli included, see the entire team | युवराज सिंह की सर्वकालिक एकादश में धोनी को नहीं मिली जगह, सचिन तेंदुलकर और कोहली शामिल, देखें पूरी टीम

(file photo)

Highlightsयुवराज सिंह की सर्वकालिक एकादश में धोनी को नहीं मिली जगहसचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने जगह बनाईयुवराज ने खुद को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना

नई दिल्ली:  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस ने युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाकर बाजी मार ली। जीत के बाद बात करते हुए युवराज सिंह ने अपनी सर्वकालिक एकादश चुनी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि युवराज की टीम में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है।

युवराज की सर्वकालिक एकादश में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। युवराज ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को जगह दी है।  जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमशः नंबर 3 और नंबर 4 स्थान पर हैं। नंबर 5 पर युवराज ने एबी डिविलियर्स को चुना। उसके बाद एडम गिलक्रिस्ट को नंबर 6 पर विशेषज्ञ विकेटकीपर के रूप में चुना।

सातवें नंबर पर युवराज ऑस्ट्रेलियाई स्पिन-गेंदबाजी के दिग्गज शेन वार्न के साथ गए।  मुथैया मुरलीधरन  को आठवें नंबर पर रखा। ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम को नंबर 9 और नंबर 10 के रूप में जगह दी। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 11वें स्थान के लिए चुना। युवराज ने खुद को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना।

युवराज सिंह की ऑल-टाइम XI: सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लिंटॉफ, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम। युवराज सिंह (12वां खिलाड़ी)

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में  रायुडू को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया। पठान को प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया।  शोएब मलिक (41) के सर्वोच्च स्कोर की बदौलत पाकिस्तान ने 156/6 का स्कोर बनाया और भारत को 157 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में अनुरीत सिंह ने तीन, विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने एक-एक विकेट लिया।

Open in app