अंपायर के खिलाफ मैदान पर उतरे थे धोनी, शाकिब अल हसन ने कही ये बात

ऐसा संभवत: पहली बार हुआ जब ‘कैप्टन कूल’ ने अपना आपा खोया और अंपायर उल्हास गंधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए। मैच के दौरान मैदानी अंपायर से बहस करने के बावजूद प्रतिबंध से बच गए, लेकिन उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा।

By भाषा | Published: April 13, 2019 06:35 PM2019-04-13T18:35:15+5:302019-04-13T18:35:15+5:30

Dhoni did it at the heat of the moment just like me in Nidahas Trophy: Shakib | अंपायर के खिलाफ मैदान पर उतरे थे धोनी, शाकिब अल हसन ने कही ये बात

अंपायर के खिलाफ मैदान पर उतरे थे धोनी, शाकिब अल हसन ने कही ये बात

googleNewsNext

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के अंपायर से भिड़ने की घटना पर कहा कि वह इसे समझ सकते हैं क्योंकि 13 महीने पहले श्रीलंका के खिलाफ निदास ट्रॉफी में उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था।

ऐसा संभवत: पहली बार हुआ जब ‘कैप्टन कूल’ ने अपना आपा खोया और अंपायर उल्हास गंधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए। मैच के दौरान मैदानी अंपायर से बहस करने के बावजूद प्रतिबंध से बच गए लेकिन उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना देना पड़ा। शाकिब ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैंने निदास ट्रॉफी में ऐसा ही किया था। मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।’’ 

निदास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान नो-बॉल नहीं देने का विरोध करते हुए शाकिब ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर आने के लिए कह दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। शाकिब ने इस घटना की तुलना धोनी की बहस से करते हुए कहा, ‘‘ यह अचानक हुआ और यह दिखाता है कि आप क्रिकेट को लेकर कितने जुनूनी है। आप अपनी टीम के लिए किसी भी तरह से जीत हासिल करना चाहते है।’’

Open in app