देवधर ट्रॉफी फाइनल: रहाणे और ईशान किशन के शतक ने किया कमाल, इंडिया सी ने जीता खिताब

श्रेयष अय्यर जब आउट हुए तब इंडिया-बी को 42 गेंदों पर 44 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे।

By विनीत कुमार | Published: October 27, 2018 05:36 PM2018-10-27T17:36:44+5:302018-10-27T17:55:59+5:30

deodhar trophy 2018 india c beat india b to clinch title ajinkya rahane ishan kishan hits century | देवधर ट्रॉफी फाइनल: रहाणे और ईशान किशन के शतक ने किया कमाल, इंडिया सी ने जीता खिताब

अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: कप्तान अजिंक्य रहाणे (144 नाबाद) और ईशान किशन (114) की शानदार पारी और फिर गेंदबाजी के दम पर इंडिया-सी ने शनिवार को फाइनल में इंडिया-बी को 29 रनों से हराकर देवधर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। श्रेयष अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया-बी के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 323 रनों पर सिमट गई। 

श्रेयष अय्यर ने 148 रनों की दमदार पारी खेली खुद के विकेट पर रहने तक इंडिया-बी को अपने दम पर मुकाबले में बनाये रखा। हालांकि सातवें विकेट के तौर पर उनके पवेलियन लौटने के बाद इंडिया-सी को वापसी का मौका मिल गया। अय्यर ने 114 गेंदों की पारी में 8 छक्के और 11 चौके गाए। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 60 रनों की पारी खेली। अंकुश बैंस ने 37 रन बनाए।

इंडिया-बी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल केवल 16 रनों के योग पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये अय्यर ने गायकवाड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया। हालांकि, गायकवाड़ के आउट होने के बाद अय्यर अकेले पड़ गये और दूसरे छोड़ पर लगातार गिरते विकेटों ने टीम की मुश्किलें बढ़ दी। रही-सही उम्मीद अय्यर के 43वें ओवर में आउट होने के साथ खत्म हो गई। 


अय्यर जब आउट हुए तब इंडिया-बी को 42 गेंदों पर 44 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे। लेकिन इंडिया-सी ने 46.1 ओवर में विपक्षी टीम को समेटते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

इंडिया-सी की ओर से पप्पू रॉय सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके। वहीं, एनए सैनी और रजनीश गुरबानी ने दो-दो विकेट झटके। वी शंकर को भी 2 सफलता मिली। एक विकेट राहुल चहर को मिला।

इससे पहले रहाणे और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी करते हुए इंडिया-सी को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। रहाणे ने 156 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौके लगाए। वहीं, किशन ने 87 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौके जमाए। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने भी 18 गेंदों पर 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। सुरेश रैना केवल एक रन बनाकर आउट हुए।

Open in app