पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने किया इनकार, इस टीम के साथ नहीं खेलेंगे

पूर्व कप्तान सलमान बट को साल 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में दोषी पाया गया था...

By भाषा | Published: September 09, 2020 4:39 PM

Open in App

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने आगामी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप में खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें सेंट्रल पंजाब की शीर्ष डिवीजन की टीम से हटाकर दूसरे डिवीजन की टीम में शामिल कर दिया गया।

वर्ष 2010 स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के दागी बट ने तब अपना आपा खो दिया जब सेंट्रल पंजाब के नव नियुक्त मुख्य कोच शाहिद अनवर ने उनसे कहा कि राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में उन्हें दूसरे डिवीजन की टीम की अगुआई करनी चाहिए क्योंकि शीर्ष डिवीजन की टीम में उनके लिये कोई स्थान नहीं है।

इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘सलमान ने शाहिद अनवर से इसके पीछे का कारण पूछा विशेषकर जब सेंट्रल पंजाब की शीर्ष डिवीजन टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज उमर अकमल, अहमद शहजाद और बाबर आजम विभिन्न कारणों से उपलब्ध नहीं थे।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘सलमान ने अनवर को यह भी कहा कि वह पिछले तीन सत्र से राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के शीर्ष तीन स्कोरर में शामिल रहे हैं और उनकी टीम दो बार फाइनल में पहुंची जबकि एक बार टीम ने खिताब जीता।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या