ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। दिल्ली की पारी की खासियत ध्रुव शौरी के नाबाद 123 रन रहे।

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2017 08:10 PM2017-12-29T20:10:07+5:302017-12-29T20:26:47+5:30

delhi rishabh pant breaks sachin tendulkar 22 years old ranji trophy record | ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

ऋषभ ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

googleNewsNext

विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2017-18 का फाइनल खेल रही दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने सचिन तेंदुलकर का करीब 22 साल पुराना एक अनूठा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रणजी का फाइनल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती झटकों से उबरते हुए दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। दिल्ली की पारी की खासियत ध्रुव शौरी के नाबाद 123 रन रहे। बहरहाल, हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो अपने आप में अनूठा है।

पंत ने ऐसे तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

दरअसल, ऋषभ पंत बतौर कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरने के साथ ही रणजी फाइनल खेलने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। ऋषभ बतौर कप्तान 20 साल और 86 दिन के उम्र में टॉस के लिए उतरे। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन 21 साल और 337 दिन की उम्र में 1994-95 में मुंबई की ओर से कप्तानी के लिए रणजी 1994-95 के फाइनल में उतरे थे।

उस सीजन में सचिन ने पांच शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 856 रन बनाए थे। यही नहीं वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 140 और 139 रन बनाए थे।

Open in app