IPL 2020: हैदराबाद को हराते ही दिल्ली ने रचा इतिहास, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

सनराइजर्स को अंतिम चार ओवर में 51 रन चाहिए थे लेकिन स्टोइनिस ने विलियमसन को आउट करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी। रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया।

By अमित कुमार | Published: November 09, 2020 7:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देकेन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया।कगिसो रबाडा ने 4 विकेट हासिल किये, उनके आईपीएल 2020 में कुल 29 विकेट हो गए हैं।दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है। 

शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस की दमदार ब्ललेबाजी और कगिसो रबाडा की गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने में सफल रही।  आईपीएल इतिहास में दिल्ली पहली बार फाइनल खेलेगी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका।

दिल्ली मंगलवार को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जिससे वह पहले क्वालीफायर में हार गया था। बायें हाथ के बल्लेबाज धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिये 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलायी। शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाये। 

सनराइजर्स का क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी प्रभावहीन रही। स्टोइनिस और धवन दोनों को जीवनदान मिले। बल्लेबाजी में उसका शीर्ष क्रम असफल रहा। पिछले मैच में जीत के नायक केन विलियमसन (45 गेंदों पर 67, पांच चौके, चार छक्के) और अब्दुल समद (16 गेंदों पर 33, दो चौके, दो छक्के) के बीच पांचवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी उसकी पारी का आकर्षण रही। 

दिल्ली-हैदराबाद मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड

- दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है। 

-शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का 41वां अर्धशतक बनाया।

-. शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर आईपीएल 2020 में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए है। 

-शिखर धवन का यह पहला आईपीएल है, जब उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने सबसे अधिक 569 रन बनाए थे। 

-केन विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उनके इस सीजन का यह तीसरा अर्धशतक था।

-दिल्ली कैपिटल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 7वीं जीत थी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 17 मैच खेले गए थे। जिसमे से 11 मैच सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने जीते हुए थे।

-कगिसो रबाडा ने 4 विकेट हासिल किये, उनके आईपीएल 2020 में कुल 29 विकेट हो गए हैं और वह आईपीएल में पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 पर आ गए हैं।

टॅग्स :शिखर धवनमार्कस स्टोइनिसडेविड वॉर्नरदिल्ली कैपिटल्ससनराइजर्स हैदराबादIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या