हैदराबाद को हरा दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली, कप्तान बोले- इस बार जीत सकते हैं खिताब

श्रेयस अय्यर का कहना है कि उनकी टीम को खुद पर भरोसा है कि वे आईपीएल जीत सकते हैं। अंकतालिका में दिल्ली 8 में से 5 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।

By भाषा | Updated: April 15, 2019 14:28 IST

Open in App

सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम को खुद पर भरोसा है कि वे आईपीएल जीत सकते हैं। दिल्ली के सात विकेट पर 155 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 116 रन पर आउट हो गए।

अय्यर ने कहा, "हमें लगता है कि हम आईपीएल जीत सकते हैं ।’’ ऋषभ पंत के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 56 रन की साझेदारी की। टीम संयोजन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘रबाडा और मैने अंडर 19 दिनों में भी साथ खेला है। यह तालमेल स्वाभाविक है। हम सभी को अपनी क्षमता पर भरोसा है।’’

चार विकेट लेने वाले कागिसो रबाडा ने कहा ,‘‘हमने रणनीति बनाई थी और उस पर डटे रहे। हमने हालात के अनुरूप बदलाव किये जो कारगर साबित हुए । विदेशी खिलाड़ी होने के नाते मुझे पर जिम्मेदारी थी जो मैने निभाई। हम सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।’’ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, ‘‘पहले हाफ में गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरे हाफ में हम अच्छा बल्लेबाजी नहीं कर सके । हमें कभी खुद पर गुमान नहीं रहा क्योंकि कोई भी टीम कभी भी किसी को भी हरा सकती है। दिल्ली ने हालात का फायदा उठाया और जीत की हकदार थी।’’

टॅग्स :आईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्ससनराइज़र्स हैदराबादश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या