Highlightsअजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक बनाया।दिल्ली कैपिटल्स की यह आरसीबी के खिलाफ 10वीं जीत थी।दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
सोमवार को दिल्ली ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इस जीत से दिल्ली की टीम के 14 मैचों में 16 अंक हो गए और उसने दूसरे स्थान पर रहना तय किया। लगातार चार हार के बावजूद बेंगलोर की टीम दिल्ली को 17.3 ओवर तक जीत से रोककर 14 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के भी 14 अंक हैं। प्ले आफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम का फैसला कल सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच होने वाले अंतिम लीग मैच से होगा। हैदराबाद की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो प्ले आफ में जगह बनाएगी जबकि उसकी हार पर नाइट राइडर्स नाकआउट खेलेगा।
बेंगलोर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की।
दिल्ली-आरसीबी मैच के दौरान बने कई बड़े रिकॉर्ड
- अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक बनाया।
-शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक लगाया। 2 शतक भी वह अपने आईपीएल करियर में बना चुके हैं।
-देवदत्त पड्डीकल ने आज 50 रन की पारी खेली। उनके इस सीजन कुल 472 रन हो गए हैं और वह केएल राहुल और शिखर धवन के बाद आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर-3 स्थान पर आ गए हैं।
-दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह मुंबई इंडियंस के बाद प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है।
-दिल्ली कैपिटल्स की यह आरसीबी के खिलाफ 10वीं जीत थी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए थे, जिसमे से 15 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए थे।
-आरसीबी की यह टूर्नामेंट में 7वीं हार थी। वह इस सीजन 7 मैच हारने वाली छठी टीम बनी है।
-दिल्ली टीम की यह आईपीएल 2020 में 8वीं जीत थी। वह मुंबई इंडियंस के बाद टूर्नामेंट में 8 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी है।