INDW vs SAW: भारतीय गेंदबाज का कमाल, 18 गेंदों में बिना रन दिए झटके 3 विकेट, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

Deepti Sharma: भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीन लगातार ओवर फेंकते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 25, 2019 08:37 AM2019-09-25T08:37:37+5:302019-09-25T08:37:37+5:30

Deepti Sharma writes history with three Maiden overs in Indian women team victory over South Africa in 1st t20 | INDW vs SAW: भारतीय गेंदबाज का कमाल, 18 गेंदों में बिना रन दिए झटके 3 विकेट, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके

googleNewsNext
Highlightsदीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फेंके लगातार तीन मेडेनदीप्ति बनीं टी20 में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाली भारतीय क्रिकेटर

दीप्ति शर्मा (4-3-8-3) के ऐतिहासिक प्रदर्शन की मदद से भारत ने सूरत में मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से मात दी। 

131 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने अपने पहले तीन ओवर मेडेन फेंके और अपने आखिरी ओवर में भी महज 4 रन दिए। 

दीप्ति शर्मा बनीं ये कमाल करने वाली पहली भारतीय

इसके साथ ही दीप्ति शर्मा किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाली भारतीय बन गई हैं। 

एक समय तो उन्होंने अपने तीन ओवर में बिना कोई रन दिए ही तीन विकेट झटके लिए थे और उनका गेंदबाजी विश्लेषण 3-3-0-3 हैरान करने वाला था। 

उन्होंने अपना पहला ओर मेडेन फेंका, दूसरा ओवर मेडेन फेंकते हुए उसमें दो विकेट लिए, तीसरा ओवर भी उन्होंने मेडन फेंका और एक और विकेट ले लिया।
 
कुल मिलाकर उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 8 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी 11 रन से मात

दीप्ति के इस दमदार प्रदर्शन के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम मिगनोन डु प्रीज की 59 रन की पारी के बावजूद 19.5 ओवर में 119 रन पर सिमट गई, उसकी आठ बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सकीं। 

दीप्ति के अलावा भारत के लिए शिखा पांडेय (18/2) ने भी आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन देकर दो विकेट झटके। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की 34 गेंदों में 43 रन की पारी की मदद से 100 के पार पहुंच सकीं। 

15 वर्षीय शेफाली वर्मा के डक और स्मृति मंधाना के 21 रन बनाकर आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा रोड्रिग्ज (19) और दीप्ति शर्मा (16) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और अंत में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाने में सफल रही।

 

Open in app