टीम इंडिया को झटका, दीपक चाहर हो सकते हैं अप्रैल 2020 तक मैदान से बाहर, एमएसके प्रसाद ने दिए संकेत

Deepak Chahar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अप्रैल 2020 तक मैदान से बाहर हो सकते हैं, खुद मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2019 10:05 AM2019-12-24T10:05:07+5:302019-12-24T10:05:07+5:30

Deepak Chahar likely to be out of action till March-April 2020, says chief selector MSK Prasad | टीम इंडिया को झटका, दीपक चाहर हो सकते हैं अप्रैल 2020 तक मैदान से बाहर, एमएसके प्रसाद ने दिए संकेत

दीपक चाहर चोट के कारण अगले साल मार्च-अप्रैल तक हो सकते हैं बाहर

googleNewsNext
Highlightsदीपक चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी चोटमुख्य चयनकर्ता ने कहा कि दीपक चाहर के मार्च-अप्रैल से पहले खेलने को लेकर शंका है

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले गए तीसरे वनडे में नहीं खेले थे। 

लेकिन अब दीपक चाहर के फैंस के लिए और भी निराशाजनक खबर सामने आई है और इस तेज गेंदबाज के अगले साल मार्च-अप्रैल से पहले वापसी की उम्मीद नहीं है।

अप्रैल-मार्च तक बाहर हुए दीपक चाहर!

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि दीपक चाहर चोट की वजह से मार्च-अप्रैल तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।  

एएनएआई के मुताबिक, चाहर की वापसी के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा, 'दीपक चाहर (खेलने) को लेकर मुझे खुद मार्च-अप्रैल तक शंका है।'  

ये पूछे जाने पर कि क्या दीपक चाहर की चोट टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। प्रसाद ने कहा, 'हमारे पास हर फॉर्मेट्स में पर्याप्त बैक-अप खिलाड़ी हैं, इसलिए भारतीय क्रिकेट को अगले 6-7 सालों के लिए चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है।'

27 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सितंबर 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया था। 

चाहर ने अब तक 2 वनडे में 3 और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट झटके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान उनकी कमर की चोट की समस्या उभर आई थी। 

Open in app