DC VS KKR: दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

DC VS KKR Live Match Streaming Update: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: March 31, 2019 00:57 IST2019-03-30T18:13:02+5:302019-03-31T00:57:20+5:30

DC Vs KKR Match 10th ipl 2019 match live streaming, updates, highlights, full scored, delhi capitals vs kolkata knightriders match preview | DC VS KKR: दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

DC VS KKR: दिल्ली ने कोलकाता को सुपर ओवर में हराया, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन रनों से हरा दिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली की ओर से कगीसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को एक विकेट के नुकसान पर 7 रनों पर रोक दिया।

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन दिल्ली की टीम भी पृथ्वी शॉ की 99 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए।

कोलकाता की टीम में चोटिल सुनील नरेन की जगह निखिल नाइक को शामिल किया गया। वहीं दिल्ली की टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी। टीम ने क्रिस मोरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने को टीम में शामिल किया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइट राइडर्स :दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस लिन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, निखिल नाइक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन।

दिल्ली कैपिटल्स :श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, कगिसो रबादा और हर्षल पटेल।

31 Mar, 19 : 12:18 AM

दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता को हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन रनों से हराया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बनाए थे और इसके बाद कगीसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केकेआर को एक विकेट के नुकसान पर 7 रनों पर रोक दिया। 


31 Mar, 19 : 12:13 AM

आंद्रे रसेल 4 रन बनाकर आउट

सुपर ओवर में कगीसो रबादा ने आंद्रे रसेल को किया आउट। रसेल 4 रन बनाकर आउट हुए।

31 Mar, 19 : 12:11 AM

केकेआर के लिए कार्तिक-रसेल करेंगे बैटिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल करेंगे बैटिंग। दिल्ली कैपिटल्स की और से कगीसो रबादा करेंगे गेंदबाजी।

31 Mar, 19 : 12:05 AM

कोलकाता को जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य

सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 10 रन और कोलकाता को इस मैच को जीतने के लिए एक ओवर में बनाने हैं 11 रन।

31 Mar, 19 : 12:02 AM

सुपर ओवर में श्रेयस अय्यर

सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयर अय्यर चार रन बनाकर आउट।

30 Mar, 19 : 11:58 PM

सुपर ओवर में दिल्ली की बैटिंग

दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत करेंगे बैटिंग। कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे गेंदबाजी।

30 Mar, 19 : 11:52 PM

सुपर ओवर में होगा मैच रिजल्ट का फैसला

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कॉलिन इनग्राम ने एक रन लिया और दूसरे रन लेने के चक्कर में आउट हो गए। इसी के साथ दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया और अब मैच का फैसला सुपर ओवर में होगा।

30 Mar, 19 : 11:50 PM

कोलकाता को एक गेंद में दो रन की जरूरत

कुलदीप यादव ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हनुमा विहारी (2) को आउट किया। दिल्ली को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत।

30 Mar, 19 : 11:44 PM

99 रन बनाकर आउट हुए पृथ्वी शॉ

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने पृथ्वी शॉ को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिलाई चौथी सफलता। पृथ्वी शॉ 55 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 99 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 174 रन।

30 Mar, 19 : 11:39 PM

ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत को पीयूष चावला के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिलाई तीसरी सफलता। पंत 1 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन। दिल्ली को जीत के लिए 13 गेंदों में 16 रनों की जरूरत।

30 Mar, 19 : 11:30 PM

दिल्ली को 24 गेंदों में 34 रनों की जरूरत

16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 152 रन। क्रीज पर पृथ्वी शॉ (82) और ऋषभ पंत (8) मौजूद। दिल्ली को इस मैच में जीत के लिए 24 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है।

30 Mar, 19 : 11:08 PM

श्रेयस अय्यर 43 रन बनाकर आउट

12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने श्रेयस अय्यर को बाउंड्री लाइन पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिलाई दूसरी सफलता। श्रेयस 32 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 116 रन।

30 Mar, 19 : 11:00 PM

पृथ्वी शॉ का अर्धशतक

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों में पूरा किया आईपीएल 2019 का पहला शतक।

30 Mar, 19 : 10:50 PM

9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 75/1

9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन। क्रीज पर पृथ्वी शॉ (36) और श्रेयस अय्यर (22) मौजूद।

30 Mar, 19 : 10:27 PM

धवन 16 रन बनाकर आउट

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पीयूष चावला ने शिखर धवन को आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिलाई पहली सफलता। धवन 8 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन।

30 Mar, 19 : 10:13 PM

पृथ्वी-धवन ने शुरू की दिल्ली की पारी

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शुरू की दिल्ली कैपिटल्स की पारी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

30 Mar, 19 : 09:50 PM

दिनेश कार्तिक 50 रन बनाकर आउट

19वें ओवर की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा ने दिनेश कार्तिक को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिया सातवां झटका। कार्तिक 36 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 171 रन। 


30 Mar, 19 : 09:50 PM

कोलकाता ने दिल्ली को दिया 186 का लक्ष्य

20 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर बनाए 185 रन और दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य। 


30 Mar, 19 : 09:46 PM

रसेल 62 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की 5वीं गेंद पर क्रिस मॉरिश ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिलाई छठी सफलता। रसेल 28 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रसेल ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 54 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी की। 17.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 156 रन।

30 Mar, 19 : 09:43 PM

आंद्रे रसेल ने जड़ा अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में जड़ा आईपीएल के इस सीजन का पहला अर्धशतक। आंद्रे रसेल ने इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 49 और पंजाब के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रसेल ने दोनों मैचों में दो-दो विकेट भी अपने नाम किए थे। 


30 Mar, 19 : 09:33 PM

16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 138/5

16 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन। क्रीज पर दिनेश कार्तिक (41) और आंद्रे रसेल (47) मौजूद।

30 Mar, 19 : 09:05 PM

13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 96/5

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 96 रन। क्रीज पर दिनेश कार्तिक (31) और आंद्रे रसेल (21) मौजूद।

30 Mar, 19 : 08:55 PM

आंद्रे रसेल क्रीज पर आए

शुभमन गिल के आउट होने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक का साथ देने के लिए आंद्रे रसेल क्रीज पर आए।

30 Mar, 19 : 08:54 PM

शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट

10वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने शानदार फील्डिंग कर चौका रोका और शुभमन गिल को रन आउट कर दिल्ली को दिलाई पांचवीं सफलता। शुभमन 4 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9.1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 61 रन।

30 Mar, 19 : 08:38 PM

नीतीश राणा एक रन बनाकर आउट

8वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने नीतीश राणा को कगीसो रबादा के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिलाई चौथी सफलता। नीतीश 2 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 7.1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 44 रन।

30 Mar, 19 : 08:36 PM

क्रिस लिन 20 रन बनाकर आउट

सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कगीसो रबादा ने क्रिस लिन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दिलाई तीसरी सफलता। क्रिस लिन 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 40 रन। 


30 Mar, 19 : 08:30 PM

रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर आउट

छठे ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने रॉबिन उथप्पा को आउट कर दिल्ली को दिलाई दूसरी सफलता। उथप्पा 6 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 36 रन।

30 Mar, 19 : 08:19 PM

निखिल नायक 7 रन बनाकर आउट

चौथे ओवर की चौथी गेंद पर संदीप लामिछाने ने निखिल नायक को आउट कर दिल्ली को दिलाई पहली सफलता। अंपायर के आउट दिए जाने के बाद निखिल नायक ने रिव्यू लिया था, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद उनके पैड पर लग रही थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। नायक 16 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 3.4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन।

30 Mar, 19 : 08:03 PM

क्रिस लिन-निखिल नाइक ने शुरू की पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से निखिल नाइक और क्रिस लिन ने शुरू की पारी। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कगीसो रबादा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

30 Mar, 19 : 07:57 PM

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस लिन, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, निखिल नाइक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा और लॉकी फर्ग्यूसन।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, कगिसो रबादा और हर्षल पटेल। 


30 Mar, 19 : 07:35 PM

दिल्ली का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी। 


30 Mar, 19 : 06:51 PM


30 Mar, 19 : 06:49 PM


30 Mar, 19 : 06:48 PM


 

30 Mar, 19 : 06:14 PM

दिल्ली-कोलकाता में किसका पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक 21 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता ने 13, जबकि दिल्ली ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ बीते 9 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं।

30 Mar, 19 : 06:11 PM

इस सीजन में कोलकाता-दिल्ली का प्रदर्शन

कोलकाता की टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है, जबकि दिल्ली की टीम को दो मैचों में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ अपना पिछला मैच घरेलू मैदान पर गंवाया था।

30 Mar, 19 : 06:09 PM

घरेलू मैदान पर दिल्ली का सामना कोलकाता से

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। दिल्ली और कोलकाता के बीच यह मैच रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा।

Open in app