DC vs GG WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराया, एल वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर ने खेली नाबाद अर्द्धशतकीय पारी

गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2023 09:14 AM2023-03-17T09:14:18+5:302023-03-17T09:22:25+5:30

DC vs GG WPL 2023 Gujarat Giants beat Delhi Capitals by 11 runs for second win | DC vs GG WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराया, एल वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर ने खेली नाबाद अर्द्धशतकीय पारी

DC vs GG WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराया, एल वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर ने खेली नाबाद अर्द्धशतकीय पारी

googleNewsNext
Highlightsडब्ल्यूपीएल के मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराया। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 147 रन बनाए। दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में एक 136 रन पर आउट हो गई। 

मुंबईः गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 147 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में एक 136 रन पर आउट हो गई। गुजरात के एल वोल्वार्ड्ट ने 57 रन और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन की पारी खेली थी। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 147 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम की शुरुआत खराब रही थी। पहले ओवर में ही मारिजाने कैप ने सोफिया डंकले को महज चार रन पर आउट कर दिया। 

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल मैच का स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग एलबीडब्ल्यू बोल्ड राणा 18 शैफाली वर्मा बो कंवर 08 एलिस कैपसे रन आउट 22 जेमिमा रोड्रिग्स का वर्मा बो गार्थ 01 मारिजान काप रन आउट 36 जेस जॉनासन का गार्डनर बो देओल 04 तान्या भाटिया बो गार्डनर 01 अरुंधति रेड्डी का राणा बो गार्थ 25 राधा यादव सी वर्मा बी कंवर 01 शिखा पांडे नाबाद 08 पूनम यादव का हेमलता बो गार्डनर 00

अतिरिक्त: 12 कुल: (18.4 ओवर में सभी आउट) 136  विकेट पतन: 1-10, 2-48, 3-50, 4-52, 5-81, 6-97, 7-97, 8-100, 9-135  गेंदबाजी: किम गार्थ 4-0-18-2, तनुजा कंवर 4-0-29-2, गार्डनर 3.4-0-19-2, स्नेह राणा 3-0-27-1, मानसी जोशी 1-0-16- 0, हरलीन देओल 3-0-27-1

Open in app