DC vs CSK: प्लेऑफ में पहुंची धोनी की सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को ये मैच जीतना जरूरी था और धोनी की टीम ने ये कर के दिखाया। 224 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 146 रनों पर ही सिमट गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच 77 रनों से जीत लिया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 20, 2023 7:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की की दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरायाचेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे

DC vs CSK: आईपीएल 2023 में आज पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सीएसके को ये मैच जीतना जरूरी था और धोनी की टीम ने ये कर के दिखाया। 224 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 146 रनों पर ही सिमट गई। चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मैच 77 रनों से जीत लिया और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान वार्नर ने अकेले संघर्ष किया। उन्होंने 86 रन बनाए। 224 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरूआत खराब रही। पांच रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। पृथ्वी शॉ सात गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। 26 रन के स्कोर पर दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा। फिलिप सॉल्ट छह गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट दीपक चाहर ने लिया।

26 रन के स्कोर पर ही दिल्ली की टीम का तीसरा विकेट गिरा। राइली रूसो खाता खोले बिना चाहर की गेंद पर आउट हुए। एक छोर पर गिरते विकेटों के बीच दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

इससे पहले चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ आए। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक जड़ा।  चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 और डेवोन कॉन्वे ने 87 रन की पारी खेली। अंत में शिवम दुबे ने 22 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन की तेज तर्रार पारियां खेलीं। दिल्ली के लिए खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट लिए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), यश धुल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), राइली रुसो, अमन ख़ान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, ख़लील अहमद, अनरिख़ नॉर्खिए

चेन्नई सुपर किंग्‍स : डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा

टॅग्स :आईपीएल 2023चेन्नई सुपर किंग्सदिल्ली कैपिटल्सएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या