डेविड वॉर्नर ‘हंड्रेड’ लीग से हटे, क्या कोरोना है वजह? मैनेजर ने दिया जवाब

David Warner: स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर इंग्लैंड की हंड्रेड लीग से हट गए हैं, उनके मैनेजर ने बताया कि क्या वह कोरोना की वजह से हटे हैं

By भाषा | Published: March 21, 2020 12:34 PM2020-03-21T12:34:57+5:302020-03-21T12:34:57+5:30

David Warner withdraws from The Hundred but not due to Coronavirus | डेविड वॉर्नर ‘हंड्रेड’ लीग से हटे, क्या कोरोना है वजह? मैनेजर ने दिया जवाब

डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग से लिया अपना नाम वापस

googleNewsNext
Highlightsडेविड वॉर्नर इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग से हट गए हैंवॉर्नर के मैनेजर ने हालांकि कहा है कि ये स्टार बल्लेबाज आईपीएल 2020 खेलेगा

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ‘द हंड्रेड’ लीग से हटने का फैसला किया गया है क्योंकि यह राष्ट्रीय टीम की जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के साथ पड़ रही है।

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट ‘डब्ल्यूएटुडे’ के अनुसार वॉर्नर के मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने कहा कि इस फैसले को कोविड-19 महामारी से कुछ लेना देना नहीं है जिससे दुनिया भर में क्रिकेट की गतिविधियां ठप पड़ गयी हैं।

वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘डेविड वॉर्नर ‘द हंड्रेड’ से हट गये हैं। हालांकि उनके टूर्नामेंट से हटने का फैसला कोविड-19 महामारी से संबंधित नहीं है और इसकी जानकारी उनके मैनेजर जेम्स अर्सकिन ने दी जिन्होंने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की थी।’’

इससे पहले कोरोना के खतरे के वॉर्नर के मैनेजर ने पुष्टि की थी कि अगर आईपीएल 2020 हुआ तो वॉर्नर उसमें खेलेंगे। वॉर्नर सीजन-13 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। कोरोना के खतरे की वजह से आईपीएल सीजन-13 को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था, जो पहले 29 मार्च से शुरू होनी थी।

हालांकि बीसीसीआई स्थिति सुधरने पर 15 अप्रैल के बाद इस लीग को खाली स्टेडियम में कराने पर विचार कर रही है, लेकिन सरकार ने उसे इस टी20 लीग को रद्द करने की सलाह दी है।

Open in app