ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग देखकर परेशान हुए डेविड वॉर्नर, दमकलकर्मियों को बताया असली हीरो

डेविड वॉर्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘‘मैंने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं।"

By भाषा | Updated: January 2, 2020 16:48 IST2020-01-02T16:06:52+5:302020-01-02T16:48:29+5:30

David Warner expresses shock at sight of Australia bushfire, posts emotional message on Instagram | ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग देखकर परेशान हुए डेविड वॉर्नर, दमकलकर्मियों को बताया असली हीरो

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग देखकर परेशान हुए डेविड वॉर्नर, दमकलकर्मियों को बताया असली हीरो

Highlightsवॉर्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वह अभी तक स्तब्ध हैं।उन्होंने कहा, 'ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं।'

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वह अभी तक स्तब्ध हैं और ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में शुरू हो रहा है। अंपायर यह तय करेंगे कि आग से उठते धुएं के कारण मैच निलंबित करना है या देर से शुरू करना है। वॉर्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘‘मैंने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं। हम जब कल खेलने उतरेंगे तो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यूजीलैंड टीम को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि हम कितने किस्मतवाले हैं कि हम मनचाही जगह रह रहे हैं और मनचाहा काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं दमकलकर्मियों के साथ है। हम हर एक दमकलकर्मी के साथ है। वे असली नायक है। हमें उन पर गर्व है।’’ दोनों टीमें शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले आग में मारे गए दमकलकर्मियों के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधेगी।

Open in app