'कोहली एंड कंपनी' को जिता चुके विश्व कप खिताब, अब फिर से भारतीयों को कोचिंग देगा ये दिग्गज

ये दिग्गज भारत की उस अंडर-19 टीम का भी कोच रह चुका है, जिसने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में जूनियर विश्व कप खिताब जीता था...

By भाषा | Published: April 19, 2020 07:11 PM2020-04-19T19:11:41+5:302020-04-19T19:11:41+5:30

Dav Whatmore takes charge as Baroda's Director of Cricket | 'कोहली एंड कंपनी' को जिता चुके विश्व कप खिताब, अब फिर से भारतीयों को कोचिंग देगा ये दिग्गज

'कोहली एंड कंपनी' को जिता चुके विश्व कप खिताब, अब फिर से भारतीयों को कोचिंग देगा ये दिग्गज

googleNewsNext

श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम के ऑस्ट्रेलियाई कोच डेव वाटमोर को रविवार को बड़ौदा रणजी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया। बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव अजीत लेले ने इसकी पुष्टि की।

पीटीआई ने कुछ दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था वाटमोर बड़ौदा के कोच बनने वाले हैं। वह पिछले सत्र में केरल टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे।

वाटमोर भारत की उस अंडर-19 टीम के भी कोच थे, जिसने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में मलेशिया में जूनियर विश्व कप खिताब जीता था। 

बीसीए सचिव लेले ने कहा, ‘‘वाटमोर को दो वर्षों के लिये रणजी ट्राफी टीम का कोच और क्रिकेट निदेशक भी नियुक्त किया गया है।’’

लेले ने कहा कि क्रिकेट निदेशक की भूमिका में यह ऑस्ट्रेलियाई उम्र ग्रुप (अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16) के कोच को सलाह भी देंगे।

Open in app