'ब्लैक लाइव्स मैटर': दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटरो की आलोचना पर डेरेन सैमी ने किया लुंगी एनगिडी का समर्थन

Darren Sammy, Lungi Ngidi: पूर्व विंडीज कप्तान डेरेन सैमी ने ब्लैक लाइव्स मैटर मुद्दे पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों द्वारा लुंगी एनगीडी की आलोचना किए जाने के बाद इस गेंदबाज का समर्थन किया है

By भाषा | Published: July 10, 2020 8:55 PM

Open in App
ठळक मुद्दे कुछ पूर्व खिलाड़ियों को ‘बीएलएम’ आंदोलन पर एनगिडी के रुख से परेशानी है: सैमीयही कारण है कि हम अश्वेत लोगों के मुद्दे पर यहां हैं। हम तुम्हारे साथ हैं: सैमी

किंग्सटन: वेस्टइंडीज के विश्व कप (टी20) विजेता कप्तान डेरेन सैमी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर' (बीएलएम) के मुद्दे पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आलोचना का सामना कर रहे लुंगी एनगिडी का समर्थन किया है। हरफनमौला सैमी उन क्रिकेटरों में शामिल है जिन्होंने क्रिकेट में नस्लवाद के मुद्दे को सबसे पहले उठाया था।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि एनगिडि की आलोचना से पता चलता है कि इस मुद्दे पर बोलना क्यों जरूरी है। सैमी ने ट्वीट किया, ‘‘ यह तथ्य है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों को ‘बीएलएम’ आंदोलन पर एनगिडी के रुख से परेशानी है, यही कारण है कि हम अश्वेत लोगों के मुद्दे पर यहां हैं। हम तुम्हारे साथ हैं।’’

इस हफ्ते की शुरुआत में एनगिडी ने कहा था कि नस्लवाद का मुद्दा ‘कुछ ऐसा है जिसे हमें वैसे ही बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है जैसे बाकी दुनिया कर रही है।’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटरों पैट सिमकॉक्स, बोएटा डिप्पेनार और विकेटकीपर रूडी स्टेन को हालांकि उनकी बात नागवार गुजरी जिन्होंने देश के श्वेत किसानों पर हो रहे हमले के मुद्दे पर चुप रहने पर एनगिडी पर निशाना साधा था। इन खिलाड़ियों ने कहा था कि नस्लवाद के खिलाफ ‘बीएलएम’मुद्दे का साथ देने चाहिए लेकिन अपने देश के श्वेत किसानों की जानवरों की तरह हत्या पर चुप्पी साधने वालों का वे समर्थन नहीं कर सकते। 

टॅग्स :डेरेन सैमीलुंगी एंगिडीदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या