डेल स्टेन की एक साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला मौका

Dale Steyn: 36 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज की एक साल के लंबे अंतराल के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी हो गई है

By भाषा | Published: February 09, 2020 8:19 AM

Open in App
ठळक मुद्देतेज गेंदबाज डेल स्टेन की एक साल बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसीस्टेन को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में मौका

जोहांसबर्ग: तेज गेंदबाज डेल स्टेन लगभग एक साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे जिन्हें अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। 36 साल के स्टेन ने लगातार चोट से परेशान रहने के बाद पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेला था। वह इंग्लैंड में खेले गये एकदिवसीय विश्व कप की टीम में चुने गये थे लेकिन चोटिल होने के कारण बिना खेले ही स्वदेश लौट गये थे।

क्विंटन डि कॉक की कप्तानी वाली इस टीम में डेविड मिलर जैसे अनुभवी को भी शामिल किया गया है जबकि फाफ डु प्लेसिस और कागिसो रबादा को विश्राम दिया गया है। श्रृंखला के तीन मुकाबले 12, 14 और 16 फरवरी को खेले जाऐगे। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, पाइट वैन बिलजोन, ड्वाइन प्रिटोरियस, एंडिले घेलुवेओ, जॉन-जॉन स्मट्स, बेउरन हेंड्रिक, तबरेज शम्सी, लुंगी नग्गी। , ब्योर्न फोर्टुइन, डेल स्टेन, हेनरिक क्लासेन।

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम

12 फरवरी, पूर्वी लंदन

14 फरवरी, डरबन

16 फरवरी, सेंचुरियन

टॅग्स :डेल स्टेनदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या