CWC ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर, स्टार्टअप मैजिकपिन ने विश्व कप मैच में किया कमाल

CWC ODI World Cup 2023: कंपनी की ओर जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ मैजिकपिन को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्व कप की पूरी अवधि में 10 लाख से अधिक ऑर्डर मिले।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2023 12:44 PM2023-11-23T12:44:47+5:302023-11-23T12:45:33+5:30

CWC ODI World Cup 2023 Magicpin orders on ONDC double to cross 1 million during World Cup | CWC ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर, स्टार्टअप मैजिकपिन ने विश्व कप मैच में किया कमाल

file photo

googleNewsNext
Highlights14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर वितरित किए।कुल 50-100 करोड़ रुपये की छूट देने की घोषणा की थी। मैजिकपिन पर रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख ऑर्डर देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है।

CWC ODI World Cup 2023: हाइपरलोकल स्टार्टअप मैजिकपिन के क्रिकेट विश्व कप मैचों के दौरान सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) नेटवर्क पर मासिक आर्डर दो गुना से अधिक होकर 10 लाख हो गए। मैजिकपिन के अनुसार, उसने 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 35,000 ऑर्डर वितरित किए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक ही दिन में ऑर्डर की संख्या 50,000 तक पहुंच गई। कंपनी की ओर जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ मैजिकपिन को पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्व कप की पूरी अवधि में 10 लाख से अधिक ऑर्डर मिले।’’

कंपनी ने पहले विश्व कप की शुरुआत में खाद्य ऑर्डर के साथ-साथ डाइनिंग आउट, फैशन और किराना जैसी अन्य श्रेणियों में कुल 50-100 करोड़ रुपये की छूट देने की घोषणा की थी। मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने कहा, ‘‘ मुझे पिछले डेढ़ महीने में ओएनडीसी के तहत मैजिकपिन पर रिकॉर्ड तोड़ 10 लाख ऑर्डर देखकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है।’’

Open in app