CSK vs DC: 3 मैचों में लगातार तीसरी जीत, डीसी का विजयी अभियान जारी, सीएसके को उन्हीं के घर में 25 रनों से पटका

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में सीएसके 20 ओवर में 158/5 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Updated: April 5, 2025 19:46 IST2025-04-05T19:16:08+5:302025-04-05T19:46:59+5:30

CSK vs DC: 3 matches and 3 wins, Delhi Capitals' winning campaign continues, beat CSK by 25 runs in their own home | CSK vs DC: 3 मैचों में लगातार तीसरी जीत, डीसी का विजयी अभियान जारी, सीएसके को उन्हीं के घर में 25 रनों से पटका

CSK vs DC: 3 मैचों में लगातार तीसरी जीत, डीसी का विजयी अभियान जारी, सीएसके को उन्हीं के घर में 25 रनों से पटका

HighlightsDC ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर बनाया थाजवाब में सीएसके 20 ओवर में 158/5 रन ही बना सकीइस जीत के साथ डीसी अब प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर 6 अंकों के साथ काबिज

CSK vs DC, IPL: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक शानदार रहा है। शनिवार को चेपॉक में डीसी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को उन्हीं के घर पर 25 रनों से मात दी। कप्तान अक्षर पटेल एंड कंपनी की यह लगातार तीन मैचों में तीसरी जीत है। इस जीत के साथ डीसी अब प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर 6 अंकों के साथ काबिज हो गई है। 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में सीएसके 20 ओवर में 158/5 रन ही बना सकी और 25 रनों से इस मैच को गंवा दिया। पहला मैच जीतने के बाद सीएसके लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की तरफ से विजय शंकर ने नाबाद 69 रन बनाए। जबकि एमएस धोनी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

सीएसके का शीर्षक्रम दिल्ली के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। रचिन रविंद्र और कॉन्वे सस्ते में अपना विकेट खो बैठे। इसके बाद कप्तान रितुराज गायकवाड़ भी 5 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट आए। दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने दो विकेट लिए। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि डीसी ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर अपना पहला विकेट जैक फ्रेजर के रूप में खो दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके और खलील अहमद ने उन्हें चलता कर दिया। 

लेकिन सलामी बल्लेबाज के रूप में आए केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। टीम के लिए उन्होंने 51 गेंदों में 77 रन जोड़े। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 रनों की पारी खेली। हालांकि अंतिम ओवर में दिल्ली का दम सा निकल गया और सीएसके के गेंदबाजों ने इस समय वापसी की। हालांकि तब तक डीसी 6 विकेट खोकर 183 रन बनाने में सफल रही। सीएसके के लिए खलील अहमद ने सर्वाधिक दो विकेट निकाले। 

Open in app