Cricket World Cup 2019: गूगल ने खास डूडल के साथ मनाया क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत का जश्न

Google Doodle: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत का जश्न दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक रंगबिरंगे डूडल के साथ खास अंदाज में मनाया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 30, 2019 9:31 AM

Open in App

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत गुरुवार (30 मई) को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले से हो रही है। क्रिकेट के इस बड़े आयोजन की शुरुआत का जश्न दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने एक विशेष रंगबिरंगे डूडल के साथ मनाया है। 

गूगल द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए बनाए गए डूडल में तीन स्टंप्स और एक गेंद दिखाई गई है। इसके एनिमेशन में एक गेंदबाज को गेंद फेंकते और एक बल्लेबाज को उसे हिट करते और एक फील्डर द्वार इसे कैच करते हुए दिखाया गया है।  

30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 

1992 के बाद राउंड रॉबिन लीग के आधार पर होंगे मैच

1992 के बाद पहली बार राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में हर टीम एकदूसरे से एक-एक बार भिड़ेगी और 45 ग्रुप मैचों के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिनमें से दो टॉप टीमें 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी।

सेमीफाइनल मुकाबले क्रमश: मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन में 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे।

इस वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

इंग्लैंड पांचवीं बार वर्ल्ड कप आयोजन कर रहा है। इससे पहले वह चार बार 1975, 1979, 1983 और 1999 में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है।  

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सर्वाधिक पांच बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीते हैं। इसके बात भारत (1983, 2011) और वेस्टइंडीज (1975, 1979) ने दो-दो बार वर्ल्ड कप जीते हैं। इनके अलावा पाकिस्तान (1992) और श्रीलंका (1996) ने एक-एक बार खिताब जीता है।

टॅग्स :गूगल डूडलआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या