क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुरू की नस्लवाद के आरोपों से छुटकारा पाने की योजना, कहा, 'हमारे नए लोकतंत्र में नस्लवाद की जगह नहीं है'

Cricket South Africa: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) अभियान को समर्थन देने के बाद अब खेलों से नस्लवाद को दूर करने की योजना बनाई है

By भाषा | Published: July 25, 2020 02:39 PM2020-07-25T14:39:19+5:302020-07-25T14:39:19+5:30

Cricket South Africa Launches sustainable response strategy To Address Racial Discrimination Allegations | क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुरू की नस्लवाद के आरोपों से छुटकारा पाने की योजना, कहा, 'हमारे नए लोकतंत्र में नस्लवाद की जगह नहीं है'

एंडिले फेहलुकवायो ने थ्रीटीसी कप के दौरान ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का समर्थन किया था (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsहमें खेद हैं कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को भावनात्मक तौर मुश्किल समय से गुजरना पड़ा: क्रिकेट साउथ अफ्रीकामकसद रंगभेद की नस्लीय भेदभाव से क्रिकेट को छुटकारा दिलाना है: सीएसए

जोहांसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) वैश्विक आंदोलन को अपना समर्थन देने के बाद खेल में कथित नस्लवाद को दूर करने की योजना की घोषणा की हैं। एनगिडी के बीएलएम के समर्थन के बाद मखाया एनटीनी सहित 30 पूर्व खिलाड़ियों ने अपने खेल के दिनों में नस्लवाद के आरोप लगाये।

पिछले साल संन्यास लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने भी इस मुद्दे को उठाने के लिए एनगिडी का समर्थन किया था। सीएसए ने शुक्रवार को एक बयान में ‘क्रिकेट फॉर सोशल जस्टिस एंड नेशन बिल्डिंग (एसजेएन)’ नाम की परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के आक्रोश के अलावा व्यापक हितधारक समूहों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’’

हमारे नए लोकतंत्र में नस्लवाद की जगह नहीं हैं: सीएसए

सीएसए एक ‘परिवर्तन लोकपाल’ स्थापित करेगा, जिसके मूल उद्देश्य स्वतंत्र शिकायत प्रणाली के प्रबंधन के साथ-साथ क्रिकेट खिलाड़ियों, प्रशंसकों और राष्ट्र को एकजुट करने की प्रक्रिया की देखरेख करना शामिल होगा। सीएसए बोर्ड के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने कहा, ‘‘हमें खेद हैं कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को भावनात्मक तौर मुश्किल समय से गुजरना पड़ा। हमारे नए लोकतंत्र में नस्लवाद की जगह नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एसजेएन अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसका मकसद रंगभेद की नस्लीय भेदभाव से क्रिकेट को छुटकारा दिलाना है। सभी हितधारकों के लिये क्रिकेट की भविष्य की स्थिरता के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण परियोजना है।’’ 

Open in app