क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारत सीरीज और BBL के लिए बायो-बबल का प्रस्तावित खर्च डेढ़ अरब रुपये से अधिक

Cricket Australia Bio Bubble: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में होने वाले टीम इंडिया के दौरे और बिग बैश लीग के लिए तैयार होने वाले बायो-बबल पर 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के खर्च का अनुमान लगाया है

By भाषा | Published: September 4, 2020 02:20 PM2020-09-04T14:20:51+5:302020-09-04T14:58:46+5:30

Cricket Australia projected bio-bubble budget for India series and BBL rises to 30 million australian dollars | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारत सीरीज और BBL के लिए बायो-बबल का प्रस्तावित खर्च डेढ़ अरब रुपये से अधिक

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत सीरीज और बीबीएल के बायो बबल के लिए खर्च करेगा डेढ़ अरब रुपये (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के दिसंबर में होने वाले दौरे और बीबीएल के बायो बबल पर खर्च करेगा 1.5 अरब रुपयेक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये कदम चैनल सेवन द्वारा 16 अरब रुपये के करार से हटने की धमकी के बाद उठाया है

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने चैनल सेवन के साथ कई अरब रुपये के अपने प्रसारण सौदे को बचाने के लिए भारतीय टीम का दौरा और बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए कोविड-19 महामारी से बचाव तहत बायो-बबल (जैव रूप से सुरक्षित) बनाने का खाका तैयार किया है जिसका अनुमानित खर्च 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.60 अरब रुपये) है।

भारतीय टीम को इस साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। सिडनी मोर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘सेवेन वेस्ट मीडिया’ के साथ संबंध बनाये रखने और प्रसारण अधिकार को बचाने के मकसद से आगामी टूर्नामेंटों के बायो-बबल के लिए 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का बजट तैयार किया है।’’

चैनल 7 ने दी थी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 300 मिलियन डॉलर के करार से हटने की धमकी

हाल ही में चैनल सेवेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बिग बैश लीग को तरजीह नहीं देने का आरोप लगाते हुए 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 16 अरब रुपये) के करार से हटने की धमकी दी थी।

हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘करार से हटने की चैनल सेवेन की धमकी के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंटों को संक्रमण (कोविड-19 महामारी) से बचाने के लिए बायो-बबल बनाने को लेकर दृढ़ संकल्प है।’’

पहले से वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कोविड-19 महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है और उसके लिए भारतीय टीम का दौरा काफी मायने रखता है। 

Open in app