CPL 2018: फवाद अहमद की शानदार गेंदबाजी, सेंट किट्स को हराकर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स फाइनल में

CPL 2018: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम सेंट किट्स को 20 रन से हराते हुए एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 15, 2018 01:34 PM2018-09-15T13:34:00+5:302018-09-15T13:34:00+5:30

CPL 2018: Trinbago Knight Riders beat St Kitts and Nevis Patriots to reach in final | CPL 2018: फवाद अहमद की शानदार गेंदबाजी, सेंट किट्स को हराकर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स फाइनल में

फवाद अहमद ने सीपीएल सेमीफाइनल में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को दिलाई जीत

googleNewsNext

त्रिनिदाद, 15 सितंबर: फवाद अहमद, अली खान और सुनील नारायण के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम दूसरे क्वॉलिफायर में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियॉट्स ने 20 रन से हराते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स से भिड़ंत पक्की कर ली। 

जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य के जवाब में गयाना की टीम 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी और 20 रन से मैच हार गई। नाइटराइडर्स के लिए फवाद, अली और सुनील नारायण ने मिलकर 12 ओवरों में 58 रन ही खर्च किए और छह विकेट निकाल लिए जो गयाना की हार की प्रमुख वजह साबित हुआ। 

नाइटराइडर्स के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की फवाद अहमद ने जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सुनील नारायण ने 21 रन देकर 2 और अली खान, कोलिन इनग्राम और केवोन कूपर ने एक-एक विकेट लिया।


166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम के लिए डेवोन थॉमस ने सबसे अधिक 35, ब्रैंडन किंग ने 33 और फैबियान एलेन ने 32 रन बनाए। लेकिन ये सेंट किट्स के लिए काफी नहीं साबित हुआ और वह 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी नाइटराइडर्स की टीम ने ब्रैंडन मैकलम (43), कोलिन मुनरो (29), दिनेश रामदीन (27) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। 

अब 16 सितंबर को सीपीएल फाइनल में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का सामना गयाना अमेजन वॉरियर्स से होगा।

Open in app