कोरोना के चलते संकट में पड़ सकता है क्रिकेट, जानिए कैसे...

कोविड-19 से पहले ईसीबी ने 2020 में 47 करोड़ 50 लाख पौंड की कमाई का अनुमान लगाया था लेकिन...

By भाषा | Published: September 09, 2020 1:48 PM

Open in App

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष इयान वाटमोर का मानना है कि अगर कोविड-19 के कारण अगला घरेलू सत्र भी प्रभावित होता है तो इससे बहुत नुकसान होगा और वैश्विक खेल संकट में पड़ जाएगा। वाटमोर ने पिछले सप्ताह अपना पद संभाला था। उन्होंने कोलिन ग्रेव्स की जगह ली है।

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी थी तथा वाटमोर ने कहा कि ‘‘ईसीबी को इस साल कम से कम 10 करोड़ पौंड का नुकसान होना तय है और यह 18 करोड़ पौंड तक जा सकता है।’’

कोविड-19 से पहले ईसीबी ने 2020 में 47 करोड़ 50 लाख पौंड की कमाई का अनुमान लगाया था। उन्होंने ईसीबी की वेबसाइट पर अपने ब्लॉग में लिखा कि 2020 सत्र के नुकसान से उबरने के लिये समान महत्वकांक्षा की मानसिकता की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर यह वैश्विक स्वास्थ्य संकट अगले साल भी खेल को प्रभावित करता है तो स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमकोरोना वायरसआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या