Coronavirus: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स की बढ़ी टेंशन, जिस होटल में रुकी थी टीम, वहीं ठहरी थीं सिंगर कनिका कपूर

South Africa team: दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वह जिस होटल में रुकी थी, उसी होटल में सिंगर कनिका कपूर भी रुकी थीं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2020 01:59 PM2020-03-22T13:59:57+5:302020-03-22T13:59:57+5:30

Coronavirus: South Africa team was in same Lucknow Hotel where Kanika Kapoor stayed | Coronavirus: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स की बढ़ी टेंशन, जिस होटल में रुकी थी टीम, वहीं ठहरी थीं सिंगर कनिका कपूर

दक्षिण अफ्रीकी टीम भी लखनऊ के उसी होटल में रुकी थी, जहां कनिका कपूर ठहरी थीं (Twitter/Cricket SA)

googleNewsNext
Highlightsलंदन से लौटीं सिंगर कनिका कपूरा में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैभारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम भी कनिका कपूर वाले होटल में ही रुकी थी

फेमस सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस टेस्ट से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम लखनऊ के उसी होटल में रुकी थी, जहां से लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर भी ठहरी थीं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की 100 से ज्यादा टीमों में जिनमें 1000 से ज्यादा सदस्य हैं, ने शनिवार को कनिका के घर के के आसपास करीब 22 हजार निवासियों की स्कैनिंग की। एक और टीम उस फाइव स्टार होटल के सीसीटीव और वीडियो फुटेज खंगाल रही है, जहां कनिका 14 से 16 मार्च तक ठहरी थीं।

जिस होटल में ठहरी थीं कनिका, वहीं रुकी थी दक्षिण अफ्रीकी टीम

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस निगरानी में शामिल एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने होटेल के बुफे में खाना खाया था और साथ ही लॉबी में कई मेहमानों से मिली थीं। वह उस समय होटल में रह रही थीं, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भी वनडे (भारत के खिलाफ) मैच के लिए उसी होटल में रुकी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। ये भी जानकारी है कि कनिका ने थोड़ी देर के लिए उसी होटल में हुए एक न्यूज चैनल के वार्षिक कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था। इसलिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करना और उनके संपर्क में आने वालों लोगों की लिस्ट तैयार करना जरूरी है।'

कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा है, 'उन्होंने कोविड-19 का एक गंभीर मामला होने के बावजूद होम आइसोलेन के सभी नियमों का उल्लंघन किया..घर में रहने के बजाय, लोगों से मिलती रहै। अब पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को खतरे में डाल दिया है।' 

कोविड-19 के खतरे की वजह से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज स्थगित करनी पड़ी, जिसका पहला मैच बारिश में धुल गया था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी कोरोना के खतरे की वजह से सभी क्रिकेट गतिविधियों को 60 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। 

Open in app