Coronavirus: क्रिकेट फैंस को सता रही चिंता, कोराना वायरस के चलते भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रद्द होगी वनडे सीरीज?

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CAC) ने भारत दौरे को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 7, 2020 03:35 PM2020-03-07T15:35:27+5:302020-03-07T15:37:37+5:30

Coronavirus: South Africa Go Ahead With India Tour After Coronavirus Risk Assessment | Coronavirus: क्रिकेट फैंस को सता रही चिंता, कोराना वायरस के चलते भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रद्द होगी वनडे सीरीज?

Coronavirus: क्रिकेट फैंस को सता रही चिंता, कोराना वायरस के चलते भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रद्द होगी वनडे सीरीज?

googleNewsNext
Highlights12-18 मार्च के बीच खेली जानी है वनडे सीरीज।कोरोना वायरस के चलते दहशत में पूरा विश्व।

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से दहशत में है। ऐसे में ये भी खबरें आने लगी थीं कि इसके चलते भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज प्रभावित हो सकती है। हालांकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने फैंस को बड़ी राहत दे दी है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CAC) ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका भारत दौरा तय शेड्यूल के हिसाब से ही होगा। सीएसए ने बयान में कहा, "जिन जगहों पर हम खेलेंगे, उनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। और इन शहरों के बीच में चार्टर्ड फ्लाइट से यात्रा करने से जोखिम और कम हो जाएगा। खतरा दुबई में है और दिल्ली में कम है।" 

सीएसए इस वक्त बीसीसीआई, नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका दूतावास, भारतीय सुरक्षा और विशेषज्ञों से संपर्क में है। दोनों टीमों के बीच 12-18 मार्च के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। साउथ अफ्रीकी टीम 9 जनवरी को नई दिल्ली पहुंच जाएगी, जहां वह एक दिन का समय बिताएगी।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:

12 मार्च- पहला वनडे- धर्मशाला

15 मार्च - दूसरा वनडे, लखनऊ

18 मार्च - तीसरा वनडे, कोलकाता

Open in app