Coronavirus से अब तक 5 हजार से ज्याद मौत, पैट कमिंस ने खुद को बताया भाग्यशाली

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को तीन मैचों की श्रृंखला का पहला वनडे खाली स्टेडियम में खेला।

By भाषा | Published: March 14, 2020 08:11 PM2020-03-14T20:11:00+5:302020-03-14T20:28:22+5:30

Coronavirus: pat cummins says, we are lucky cricket is not a contact sport | Coronavirus से अब तक 5 हजार से ज्याद मौत, पैट कमिंस ने खुद को बताया भाग्यशाली

Coronavirus से अब तक 5 हजार से ज्याद मौत, पैट कमिंस ने खुद को बताया भाग्यशाली

googleNewsNext

कोरोना वायरस के कारण जब पूरी दुनिया दहशत में है तब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिन्स खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस महामारी के मद्देनजर शुक्रवार को तीन मैचों की श्रृंखला का पहला वनडे खाली स्टेडियम में खेला। इस महामारी के कारण अब तक 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

कमिन्स ने क्रिकेटएयू.काम से कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि क्रिकेट संपर्क वाला खेल नहीं है। आप किसी के करीब आने से बच सकते हो।’’

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 71 रन से हराया लेकिन उसके बाद बाकी बचे दोनों वनडे स्थगित कर दिये गये।

Open in app