कोरोना संकट: पहले दिए 50 लाख रुपये दान, अब 5 हजार लोगों को राशन बांटेंगे सचिन तेंदुलकर

दुनियाभर में इस महामारी ने 16 लाख से ज्यादा लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है और 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में 3.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 10, 2020 6:45 PM

Open in App

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए पहले ही 50 लाख रुपये का दान दे चुके महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अब एक महीने में 5000 लोगों को खाना खिलाने का फैसला किया है।

एक गैर-सरकारी संगठन अपनालय ने ट्वीट के जरिए तेंदुलकर को धन्यवाद दिया। अपनालय ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया सचिन तेंदुलकर अपनालय की मदद करने के लिये। अपनालय इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी से गुजर रहे लोगों की मदद करता है। वह एक महीने में करीब 5,000 लोगों के राशन की जिम्मेदारी लेंगे।’’

तेंदुलकर ने जवाब दिया, ‘‘अपनालय को शुभकामनाएं और जरूरतमंदों के लिये अपना काम जारी रखिए।’’

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिन पहले इस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये दान दिए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख, जबकि मुख्यमंत्री राहत कोष में भी इतने ही रुपये दान किए हैं।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है, जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 6761 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ो के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6761 हो गी है, जिसमें से 206 लोगों की मौत हो चुकी है और 516 लोग ठीक या माइग्रेट हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अभी 6039 सक्रिय मामले हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाइंडियासचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या