केविन पीटरसन का कोरोना पर भारतीय फैंस के नाम हिन्दी में संदेश, जानिए पीएम मोदी को लेकर क्या कहा

Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय फैंस के नाम हिन्दी में दिए संदेश में पीएम मोदी के लॉकडाउन निर्देशों का पालन करने की अपील की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 25, 2020 04:37 PM2020-03-25T16:37:21+5:302020-03-25T16:45:54+5:30

Coronavirus: Kevin Pietersen tweets in Hindi to Urge Indian Fans To Stay At Home | केविन पीटरसन का कोरोना पर भारतीय फैंस के नाम हिन्दी में संदेश, जानिए पीएम मोदी को लेकर क्या कहा

केविन पीटरसन ने कोरोना वायरस को लेकर हिन्दी में किया ट्वीट (Instagram/kevin Pietersen)

googleNewsNext
Highlightsनमस्ते इंडिया, सुनने में आया है कि आपकी अवस्था भी हमारी तरह है: पीटरसन हम सब एकजुट होके इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे: पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आजकल हिन्दी में अपने ट्वीट से भारतीय फैंस को प्रभावित कर रहे है। कुछ दिन पहले ही कोरोना के खिलाफ अपने हिन्दी में किए ट्वीट के लिए पीएम मोदी से तारीफ पा चुके पीटरसन ने इस घातक बीमारी से जंग के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा देश में घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के आदेश के बाद एक बार फिर हिन्दी में फैंस से अपील की है।

इससे पहले कोरोना के खिलाफ पीटरसन की अपील पर पीएम मोदी ने उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज बताया था, जिसके जवाब में पीटरसन ने भी पीएम मोदी की लीडरशिप को विस्फोटक करार दिया था।

पीटरसन ने लोगों से की घर में रहने की अपील

पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्ते इंडिया, सुनने में आया है कि आपकी अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश लॉकडाउन करने का आदेश दिया है। मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होके इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे। कृपा करके अपने-अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें।'

पीटरसन ने अपने पिछले ट्वीट की तरह इस बार भी हिन्दी में किए ट्वीट के लिए अपना टीचर श्रीवत्स गोस्वामी को बताया है, जो बंगाल के विकेटकीपर और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद में उनके साथी खिलाड़ी रहे हैं।

केविन पीटरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। अगले साल ही पीटरसन को इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने का मौका मिल गया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट में 8181 रन बनाए और 23 शतक जड़े। वनडे में पीटरसन ने 136 मैचों में 9 शतकों की मदद से 4440 रन बनाए। वहीं टी20 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 37 मैचों में 1176 रन बनाए।

Open in app