Coronavirus: ICC बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर नजर

ICC Board meeting: आईसीसी ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आगामी टूर्नामेंट के आयोजन पर चर्चा का फैसला किया है

By भाषा | Published: March 25, 2020 11:55 AM2020-03-25T11:55:44+5:302020-03-25T12:00:53+5:30

Coronavirus: In ICC video conference meeting, T20 World Cup, Test Championship on agenda | Coronavirus: ICC बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर नजर

आईसीसी बोर्ड वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा चर्चा

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस से आईपीएल समेत कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं स्थगित अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप और जून 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सदस्य शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में बनी बंद की स्थिति को देखते हुए आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

आईसीसी टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में खेला जाना है जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखलाएं होनी हैं। अगर अगले दो महीने तक लॉकडाउन बना रहता है तो फिर इनके कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।

आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने हालांकि कहा कि शुक्रवार को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कोई फैसला नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह इस समय आकस्मिक योजनाओं पर अपडेट को लेकर है। अगर स्थिति मुश्किल होती है तो ‘प्लान बी’ और ’सी’ तैयार रहना चाहिए। इसलिए बोर्ड के सदस्यों को उपलब्ध विकल्पों को समझना चाहिए।’’

आईसीसी ने कहा, 'जाहिर है, वर्तमान में स्थिति बहुत गंभीर है और COVID-19 और इसके असर एजेंडा पर है। अगर आप तार्किक तौर पर खेलें तो वर्ल्ड टी20 अक्टूबर में होगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 में है।'

उन्होंने कहा, इसलिए हमारे पास समय है और जल्दबाजी में फैसला लेने का कोई मतलब नहीं है। शुक्रवार को किसी फैसले की उम्मीद नहीं है।  

Open in app