सीओए का बीसीसीआई अधिकारियों को फरमान, 'अपने खर्च पर देखें भारत-इंग्लैंड टी20 मैच'

CoA and BCCI: सीओए ने बीसीसीआई अधिकारियों से कहा है कि अगर वे भारत-इंग्लैंड टी20 देखना चाहते हैं तो अपना खर्च खुद उठाएं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2018 3:23 PM

Open in App

नई दिल्ली, 20 जून: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच जारी गतिरोध में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। सीओओ ने बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी से कहा है कि अगर वह 2 जून से 2 जुलाई तक डबलिन में होने वाली आईसीसी की सालाना बैठक के बाद भारत-इंग्लैंड की तीन टी20 मैचों सीरीज देखने के लिए रुकते हैं तो उन्हें अपना खर्च खुद उठाना होगा और इसका खर्चा बीसीसीआई नहीं उठाएगी। 

सीओए ने अमिताभ चौधरी को भेजे ईमेल में कहा है, 'सीओए ने आपके मेल का संज्ञान लिया है। हालांकि आपने सीओए से अपने विदेशी दौरे के लिए सहमति नहीं मांगी है लेकिन आपको 28 जून से 2 जुलाई तक डबलिन में होने वाली आईसीसी की सालाना बैठक में हिस्सा लेने की इजाजत दी जाती है।'

सीओए ने लिखा है, 'सीओए सिर्फ तीन टी20 मैचों की सीरीज देखने के लिए आपके इंग्लैंड में रुकने का से बीसीसीआई को कोई फायदा नहीं देखता है। इसलिए अगर आप इन मैचों को देखना चाहते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि इसके लिए बीसीसीआई किसी भी तरह का खर्च वहन न करे।'

पढ़ें: बीसीसीआई को यो-यो टेस्ट से सबक, अब चयन से पहले खिलाड़ियों का होगा फिटनेस टेस्ट

बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने भी सीओए को भेजे इसी तरह के मेल में सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच देखकर स्वेदश लौटेंगे। राहुल ने लिखा है, 'मैं 26 जून को डबलिन जाऊंगा और 8 जुलाई को मुंबई आऊंगा, क्योंकि मैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के 3 और 6 जुलाई को खेले जाने वाले पहले दो टी20 मैच देखने के लिए रुकूंगा।'

पढ़ें: इस राज्य का 18 साल का इंतजार हुआ खत्म, रणजी ट्रॉफी में करेगा डेब्यू

आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस 28 जून से 2 जुलाई तक डबलिन में होगी। भारत और आयरलैंड के बीच 27 जून को पहला टी20 मैच भी डबलिन में ही खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 3 जुलाई से इंग्लैंड के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 

टॅग्स :बीसीसीआईटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या