क्रिस जॉर्डन का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 2 ओवर में 6 रन देकर चटकाए 4 विकेट

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 09, 2019 6:01 PM

Open in App

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरे न्यूनतम स्कोर 45 रन पर समेटकर 137 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत बना ली। जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 45 रन पर आउट हो गई जो टी20 क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। टी20 क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम है, जिसने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 39 रन बनाये थे।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। ये उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जॉर्डन ने 37 मैचों में 796 रन देकर 46 शिकार किए हैं। जबकि टेस्ट में 21 और वनडे में 43 शिकार कर चुके हैं। 

इंग्लैंड के लिये सैम बिलिंग्स ने 47 गेंद में तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में क्रिस जोर्डन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की पूरी पारी 11.5 ओवर में सिमट गई। इंग्लैंड के लिये रनों के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत थी। तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा। एएफपी मोना मोना

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डवेस्टइंडीजइंग्लैंडक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या